आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। डीजीपी ऑफिस के पास हैदर कैनाल में आज दोपहर एक बार फिर विशालकाय मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया। मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों की सड़क पर भीड़ जमा हो गई। घंटों के तमाशे के बाद भी जिम्मेदार इससे अनभिज्ञ बने रहें। रात तक इंस्पेक्टर हजरतगंज को इसके बारे में जानकारी ही नहीं थी, जबकि दूसरे विभाग से भी कोई मगरमच्छ को पकड़ने नहीं पहुंचा। कुछ लोगों का मानना था कि चिडि़याघर के पिछले हिस्से से मगरमच्छ पानी में आ गया होगा। हालांकि चिडि़याघर के अधिकारियों ने भी मगरमच्छ अपना होने से इंकार कर दिया।
बता दें कि बीती पांच जुलाई को भी डीजीपी कार्यालय और सीएम आवास के बीच मगरमच्छ देखा गया था, घंटों लोगों ने तमाशा लगाया था, लेकिन उस दिन भी किसी ने मगरमच्छ जैसे जानलेवा वन्यजीव को पकड़ने की जरुरत नहीं समझी। जू निदेशक अनुपम गुप्ता ने सिर्फ इतना ही कहा था कि यह चिडि़याघर का नहीं है, वह कहां से आया इसकी भी उन्हें जानकारी नहीं है।
समझा जा रहा है कि वहीं मगरमच्छ आज एक बार फिर हैदर कैनाल के पास जमीन पर निकल आया होगा। दूसरी ओर लंबे समय से भारी-भरकम काया वाले मगरमच्छ के बार-बार देखे जाने से आसपास के लोग किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए है। वहां रहने वाले गरीब वर्ग के लोगों का कहना था कि अकसर उनके बच्चे खेलते हुए हैदर कैनाल के किनारे पहुंच जाते है। ऐसे मे कभी मगरमच्छ उनके बच्चों पर हमला भी कर सकता है।