उपचुनाव: दिल्‍ली के बवाना में जीती AAP, गोवा में पर्रिकर-राणे ने BJP को दिलाई सीट

आम आदमी पार्टी

आरयू ब्‍यूरो,

नई दिल्‍ली। आम आदमी पार्टी के लिए आज का दिन बहुत ही खास रहा। विधानसभा चुनाव में बुरी तरह पराजय हुई आप ने दिल्ली के बवाना सीट में हुए उपचुनाव में जबरदस्‍त जीत दर्ज कराई है। आप पार्टी के रामचंद्र ने भाजपा के प्रत्याशी वेद प्रकाश को 24,000 वोटों से हरा कर यह जीत हासिल की है।

आम आदमी पार्टी के लिए यह जीत और भी खास इस लिए हो गई कि रामचंद्र ने वेद प्रकाश को हराया है। मालूम हो कि वेद प्रकाश ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था, जिसके बाद बवाना उपचुनाव में भाजपा ने अपनी ओर से वेदप्रकाश को मैदान में उतारा तो आम आदमी पार्टी ने राम चन्द्र को प्रत्याशी बनाया था।

इसके साथ ही नतीजे इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है। पिछले कुछ महीनों से केजरीवाल खामोश हैं और देश की राजनीति पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं। हरियाणा में राम रहीम के मुद्दे पर भी उन्होंने खामोशी ही इख्‍तीयार कर रखी।

यह भी पढ़ें- उप चुनाव में भी दिखी मोदी लहर, 10 में पांच BJP, तीन सीट कांग्रेस ने जीती

वहीं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस के अपने प्रतिद्वदी को 4,803 मतों से हराकर पणजी विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है। सीएम बनने के बाद विधानसभा की सदस्यता जरूरी थी। ऐसे में छह महीने के अंदर मनोहर पर्रिकर ने पण्जी से चुनाव लड़ा और जीत हासिल करने में कामयाब रहे। इसके साथ ही गोवा की वालपोई सीट से बीजेपी के ही विश्वजीत राणे ने जीत दर्ज कराई है।

यहां जाने किसको कितने वोटों से मिली हार और जीत

आप उम्मीदवार रामचन्द्र को 59,886 मत मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार वेदप्रकाश को 35,834 वोट मिले। कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेन्द्र कुमार 31,919 वोट हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे। नगर निगम चुनाव और राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने के चार महीनों बाद भाजपा को यहां करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं आंध्र प्रदेश में नांदयाल विधानसभा सीट पर तेदेपा उम्मीदवार भूमा ब्रह्मानंद रेड्डी ने अपने प्रतिद्वंद्वी, वायएसआर कांग्रेस के प्रत्याशी को 27,000 से अधिक मतों से हरा कर जीत हांसिल की।

यह भी पढ़ें- EVM को लेकर चुनाव आयोग के बाहर AAP का प्रदर्शन