सड़कें बनती-बिगड़ती रहती हैंं, गड्ढे भरने की नहीं तय की जा सकती डेडलाइन: केशव मौर्या

बड़े व कड़े फैसलों
केशव प्रसाद मौर्या। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, प्रयागराज। यूपी में सड़कों की खराब हालत को दुरुस्त करने के मामले में प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि बरसात के दौरान सड़कों का खराब होना और उनमें गड्ढे होना स्वाभाविक प्रक्रिया है। इसको कोई भी रोक नहीं सकता। सड़कें तो बनती और बिगड़ती रहती है, इसलिए इनको दुरुस्त करने और गड्ढे भरने की डेडलाइन कभी भी तय नहीं की जा सकती।

केशव मौर्या ने आगे कहा कि हर साल बारिश में सड़कें खराब होती हैं। इसमें नया कुछ नहीं है। वहीं इस दौरान उन्होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तय की गई 15 नवंबर की डेडलाइन को नकारते हुए कहा कि सड़कें बनती व खराब होती रहती हैं। यह लगातार चलने वाला काम है, हालांकि सड़क बनाने व गड्ढों को भरने की गुणवत्ता पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री का अधिकारियों को निर्देश, 15 नवंबर तक सड़कों को करें गड्ढा मुक्‍त, ठेकेदार के नाम व मोबाइल नंबर के बोर्ड भी सड़कों पर लगवाएं

‘शिवसेना को समझना चाहिए कि वो है सहयोगी पार्टी’

इस दौरान डिप्टी सीएम और महाराष्ट्र में भाजपा सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्या ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की ही सरकार बनेगी। महाराष्ट्र में शिवसेना की बीजेपी को धमकी पर केशव प्रसाद ने कहा है कि शिवसेना को यह समझना चाहिए कि वह सहयोगी पार्टी है। यह चुनाव पूर्व का गठबंधन है और जनता ने गठबंधन को जनादेश भी दिया है। इसलिए शिवसेना की यही भूमिका रहनी भी चाहिए।

यह भी पढ़ें- PWD के अधिकारियों से बोले डिप्‍टी सीएम, युद्ध स्‍तर पर ठीक कराई जाए बरसात से खराब हुई सड़कें

उन्होंने उम्मीद जतायी कि शिवसेना आगे भी भाजपा की सहयोगी बनी रहेगी और महाराष्ट्र में बीजेपी की ही सरकार बनेगी। इस दौरान केशव मौर्य ने शिवसेना के शरद पवार की पार्टी एनसीपी और कांग्रेस के पाले में जाने की किसी भी संभावना से इंकार किया है।

यह भी पढ़ें- राजधानी में फिर रफ्तार की बलि चढ़ी मां-बेटी, दवा लेकर सड़क पार करते समय ट्रक ने कुचला