भाजपा ने लखनऊ समेत महापौर पद के सात उम्‍मीदवारों के नाम किए घोषित

संयुक्ता भाटिया

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। शनिवार को मेयर पद के प्रत्‍याशियों की पहली लिस्‍ट जारी करने के साथ ही आज भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दूसरे दिन अपने मेयर प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा की है। रात में भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्‍डेय की ओर से जारी की गई सूची में राजधानी समेत सात नगर निगम के महापौर पद के उम्‍मीदवारों के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- सरकार आगे आयी अब गौरक्षा के लिए समाज भी बढ़ाए कदम: योगी

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नगर निकाय चुनाव प्रभारी जेपीएस राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने लखनऊ, अलीगढ, वाराणसी, मथुरा, झांसी मुरादाबाद एवं सहारनपुर नगर निगमों के भाजपा प्रत्याशी घोषित किए हैं।

यह भी पढ़ें- टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ता ने भाजपा मुख्‍यालय पर की आत्‍मदाह की कोशिश, हड़कंप

नगर निकाय चुनाव प्रभारी ने बताया कि लखनऊ से संयुक्‍ता भाटिया, वाराणसी से मृदुला जायसवाल, अलीगढ़ से डॉ. राजीव अग्रवाल, मथुरा से डॉ. मुकेश आर्य बन्धु, झांसी से रामतीर्थ सिंघल, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, सहारनपुर से संजीव वालिया भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गए।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्‍ट, इन दिग्‍गजों को बनाया मेयर पद का प्रत्‍याशी

बताते चलें कि राजधानी से मेयर पद के उम्‍मीदवार के लिए संयुक्‍ता भाटिया के नाम पर चर्चा कल से ही शुरू हो गई थी। इसके साथ ही ‘राजधानी अपडेट’ ने भी कल भाजपा की ओर से पांच मेयर प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी करने के बाद ही अपने पाठकों को यह बताया था कि लखनऊ से मेयर प्रत्‍याशी संयुक्‍ता भाटिया हो सकती है। जिनके नाम की घोषणा शनिवार देर रात या फिर रविवार को की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की पहली लिस्‍ट, जानें किसी कहां से मिला टिकट