योगी सरकार में आधुनिक सुविधाओं से लैस हुए सरकारी अस्‍पताल: हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्‍तव

हरिश्चन्द्र श्रीवास्‍तव। (प्रदेश प्रवक्‍ता, भाजपा)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आशाबहुओं के मानदेय में 750 रुपये की बढ़ोतरी करने की घोषणा पर शनिवार को भाजपा ने कहा है कि ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आशाबहुओं को मानदेय की बढ़ोत्तरी सराहनीय निर्णय है।

यह भी पढ़ें- KGMU, SGPGI और लोहिया से मरीजों की संख्‍या का दबाव कम करने को बनेगी कैथ लैब: स्वास्थ्य मंत्री

आज बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्‍तव ने टेलीमेडिसिन के लिए चयनित 28 जिलों में से 15 टेलीमेडिसिन सेंटर और 361 सीएचसी में टेली रेडियोलॉजी सेवा के लोकार्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं बड़ी तेजी से सुदृढ़ हो रही है। स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति योगी सरकार की संवेदनशीलता आम आदमी को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराना है। उन्‍होंने आगे कहा कि सीएम ने यूपी के जिलों में एंबुलेंस व दवाईयों की उपलब्धता  सरकारी अस्पतालों में दवाई तथा पैथोलॉजी की सहज सेवा तथा विशेषज्ञ डॉक्‍टर की सलाह सुलभ कराई है।

यह भी पढ़ें- लोहिया संस्‍थान में पांच हाईटेक मशीनों का लोकार्पण कर बोले, आशुतोष टंडन अब लोग करने लगे SGPGI जितना भरोसा

वहीं विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में जहां अस्पतालों में दवाई तक नहीं मिलती थी, तथा हाईकोर्ट तक को गंभीर टिप्पणी करनी पड़ी थी। वहीं आज योगी सरकार में आज मरीजों को मुफ्त इलाज व सस्ते दर पर दवाएं मिल रही हैं। जिला अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, ताकि लोगों को इलाज के लिए बड़े शहरों में न जाने पड़े। प्रदेश सरकार ने सभी जनपदों को वेंटीलेटर युक्‍त एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई है। इसके अलावा चाहे 108, 102 एंबुलेंस सेवा को सुदृढ़ बनाना हो या 15 नए मेडिकल कालेज की स्थापना का निर्णय हो इन सभी जनकल्याणकारी कार्यो को योगी सरकार अभूतपूर्व तरीके से पूरा करने की दिशा में काम कर रही है।

यह भी पढ़ें- गिड़गिड़ाते रहे परिजन, बेतुकी जिद पर अड़ा रहा KGMU का डॉक्‍टर, घायल युवक की हुई मौत, लाश सड़क पर रखकर प्रदर्शन