भूमि पूजन कार्यों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे केशव मौर्य ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए छह लाख

राम मंदिर
मंदिर में पत्नी के साथ दर्शन करते डिप्टी सीएम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/अयोध्या। पांच अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को उपमुख्‍यमंत्री केशव मौर्य अयोध्या पहुंचे। उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। कारसेवक पुरम में साधु संतों से मुलाकात की। उसके बाद सर्किट हाउस में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।

पत्‍नी के साथ आज अयोध्या पहुंचे केशव मौर्य ने रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन किए साथ ही कारसेवकपुरम में साधु-संतों से मुलाकात की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास से मिलकर उन्हें मंदिर निर्माण के लिए पूरे परिवार के नाम से छह लाख छह हजार की धनराशि का पांच चेक दिया।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने अयोध्या का दौरा कर किए रामलला के दर्शन, महंत नृत्यगोपाल दास से भी की मुलाकात

इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राम मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर खुशी से झूम रहा हूं। अपनी खुशी को शब्दों में नहीं बयां कर सकता। उन्होंने कहा कि 500 वर्ष की लड़ाई पर कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आई है। भगवान राम की जन्म स्थली पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।

वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने केशव प्रसाद मौर्य से रामलला के मंदिर निर्माण हेतु प्राप्त दान भेंट का उल्लेख करते हुए कहा कि राम लला के मंदिर की भव्यता में यह दान सामाजिक समन्वय का मूलाधार है। घर परिवार का समन्वय ही तो राम राज्य की आधार शिला है। घर-घर से दान स्वरूप समर्पित यह धन मंदिर निर्माण कार्य को गतिशील करेगा।

यह भी पढ़ें- यूपी: कानपुर, अयोध्‍या व अमेठी समेंत कई जिलों के बदले कप्‍तान, इन जगाहों के IG व DIG का भी हुआ तबादला

इस दौरान डिप्टी ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे स्वर्गीय लालजी टंडन की अस्थियों को सरजू नदी में विसर्जित भी किया। मौके पर स्वर्गीय लालजी टंडन के पुत्र आशुतोष टंडन भी मौजूद रहे।