राफेल डील: केशव मौर्या का राहुल पर पलटवार, भ्रष्‍टाचार और घोटालों का नाला है कांग्रेस

घोटालों का नाला
बैठक को संबोधित करते केशव प्रसाद मौर्या।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे ऊंगली उठाने के साथ ही चौकीदार चोर है, जैसी बात बोलने को लेकर भाजपा में रोष व्‍याप्‍त हो गया है। शनिवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इन बातों को लेकर राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी खुद पांच हजार करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप पर जमानत पर रिहा है। जबकि कांग्रेस भ्रष्टाचार और घोटालों का नाला है।

पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा विश्‍वेश्‍वरैया सभागार में आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित चौहान सामाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए डिप्‍टी सीएम ने आगे कहा कि सपा-बसपा के समर्थन से यूपीए सरकार के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ रूपये से भी अधिक के घोटाले हुए राहुल गांधी किस मुंह से प्रधानमंत्री पर सवाल उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- राफेल डील: मोदी का बचाव करते-करते केंद्रीय मंत्री ने राहुल को कहा नाली का कीड़ा, सिजोफ्रेनिया से पीड़ित भी बताया

कांग्रेस के साथ ही सपा व बसपा को भी इस दौरान चुनौती देते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि 2019 में जनता की अदालत में आएं, वहीं जनता परिश्रमी व अपना एक-एक पल राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित करते वाले प्रधानमंत्री पर सवाल खड़े करने पर आपको जवाब देगी।

यह भी पढ़ें- मुगलों व अंग्रेजों के आगे कभी नहीं झुका जाट समाज: योगी

इस दौरान उप मुख्‍यमंत्री ने कांग्रेस के साथ ही सपा बसपा पर भी जमकर हमला बोलने के साथ ही चौहान समाज से अगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की।

चौहानों ने लड़ी है आजादी की लड़ाई

ओबीसी मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि चौहान समाज गरीब जरूर है, पर स्वाभिमानी है देश की आजादी की लड़ाई चौहानों ने लड़ी है। भाजपा सरकार आने के बाद पहली बार अति पिछड़ा कमीशन बना। अति पिछड़ा वर्ग आयोग का नतीजा आते ही आप सभी का भला होगा।

इस दौरान विधायक एवं पूर्व मंत्री फागू चौहान, पिछडा वर्ग वित्त विकास के अध्यक्ष बाबू राम निषाद, मोहन चौहान, राजा राम चौहान, विक्रम बहादुर चौहान, प्रभुनाथ चौहान समेत अन्‍य लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र चौहान ने किया।

यह भी पढ़ें- राफेल डील: राहुल ने कहा चौकीदार चोर है, प्रधानमंत्री से मांगी सफाई