आरयू वेब टीम।
राफेल डील को लेकर विपक्षी दलों ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले तेज कर दिए हैं। शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल करार को लेकर प्रधानमंत्री पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा है कि अनिल अंबानी को हजारों करोड़ रुपए का जो कॉन्ट्रैक्ट मिला वह नरेंद्र मोदी के कहने पर दिया गया।
राहुल ने हमला जारी रखते हुए कहा कि इसका मतलब यह है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने मोदी को चोर कहा है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह सुनकर हैरानी हुई और तो और नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर कुछ नहीं बोला। पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई है। इससे साफ है कि नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए का तोहफा दिया है। ये दिमाग में घुस गया है कि देश का चौकीदार चोर है।
यह भी पढ़ें- विधानसभा में प्रदर्शन कर कांग्रेस ने राफेल डील को बताया घोटाले की झील
कांग्रेस अध्यक्ष इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री से मांग कर रहा हूं कि कृपया करके सफाई दीजिए, आप सामने आकर यह कह दीजिए कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने जो कुछ कहा वह झूठ है, लेकिन आप तो एक शब्द कहने के लिए तैयार नहीं है।
इसी के साथ राहुल ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं विमान के दाम बता दूंगी फिर बाद में कहती है कि राष्ट्रीय सुरक्षा की वजह से हम राफेल के दाम नहीं बता सकते है।
इससे भी स्पष्ट हो जाता है कि वह झूठ कह रही है और ये सब मिलकर अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाना चाहते हैं। सोचिए, राफेल करार के कुछ दिन के बाद ही अनिल अंबानी अपनी कंपनी बनाते है। साफ है कि सब झूठ बोल रहे है। किसके लिए कर रहे हैं यह साफ है।
यह भी पढ़ें- राफेल डील: अनिल अंबानी के नोटिस का कांग्रेस ने ऐसे दिया जवाब, बनाया प्लेन
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिन्दुस्तान के युवाओं अच्छे से सुनों, आपने नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया। उन्होंने 30 हजार करोड़ रुपए कॉन्ट्रैक्ट अनिल अंबानी को दिया। अंबानी ने आज से पहले कभी भी विमान नहीं बनाया। यह पैसा आपका है। आपकी जेब से प्रधानमंत्री ने पैसा निकालकर अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया।