कानपुर में बोले मोदी, ‘यूपी में परिवर्तन की लहर नहीं चल रही आंधी’

अय्यर पर गरजे मोदी
(फाइल फोट)

आरयू ब्‍यूरो

कानपुर। नोटबंदी के बाद लगातार विरोधियों के हमले और गंभीर आरोप झेल रहे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज कानपुर में जमकर बरसे। इस दौरान उन्‍होंने नोटबंदी पर सफाई देने के साथ ही बीते दिनों संसद में हंगामा करने के लिए विपक्षियों को आड़े हाथ लिया। कानपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में परिवर्तन की लहर नहीं, आंधी चल रही है।

ऐसा लगता है कि प्रदेश की जनता ने परिवर्तन का संकल्‍प ले लिया है। प्रधानमंत्री ने अपने जोरदार भाषण में देश का पैसा बचाने के लिए लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराने की हिमायत भी की।

देश आज दो हिस्‍सों में बंटा है

प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश आज दो हिस्‍सों में बंटा हुआ है। एक ओर वह नेता है जो कालेधन, भ्रष्‍टाचार को बचाने के लिए लगे हुए है। दूसरी ओर पूरा हिन्‍दुस्‍तान है जो चाहता है कि यह सब खत्‍म हो जाए। पीएम ने दावा किया कि विरोधी बेईमानों को बचाने के लिए एकजुट है।

हम कालेधन, तो विरोधी संसद का कर रहे विरोध

पीएम ने कहा कि हम कालेधन का विरोध कर रहे, लेकिन विरोधी अपने कामों का हिसाब देने से बचने के लिए हो हल्‍ला व नारेबाजी करते रहे। एक प्रकार से उन्‍होंने संसद का विरोध किया। राष्‍ट्रपति के कहने के बाद भी वह संसद में उसकी गरिमा को अपने राजनीति स्‍वार्थ के लिए चोट पहुंचाते रहे।

सपा, कांग्रेस पर साधा निशाना

कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर हमेशा से विरोधी पर्टियों के निशाने पर रही सपा सरकार को प्रधानमंत्री ने भी इस मामले में नहीं बख्‍शा। मोदी ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश की जनता गुंडागर्दी से तंग आ चुकी है, दूसरी ओर सरकार गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रही है।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि लोग एटीएम की लाइनों में लगी जनता को भड़का रहे थे, लेकिन जनता ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया।