टाटा की छह कंपनियों से इस्‍तीफे के साथ ही साइरस ने किया बड़ा ऐलान

cyiras mistri

आरयू वेब टीम।

लंबे समय के विवाद के बाद आज साइरस मिस्‍त्री ने टाटा की छह कंपनियों से इस्‍तीफा दे दिया। साइरस ने कहा कि कंपनी के हित के लिए जिम्‍मेदारियां संभाली थी। बीते आठ महीने से कंपनी की विरासत बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अब इस लड़ाई को बड़े प्‍लेटफॉर्म पर लेकर जाऊंगा।

साइरस ने कहा कि नतीजे की चिंता के बगैर मैने यह निर्णय लिया है। मेरी कोशिश बेहतर गवर्नेंस को लेकर है। ग्रुप की बेहतरी के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी। इसके अलावा उन्‍होंने शेयरधारकों से भी आवाज उठाने की अपील करने के साथ ही कहा कि शेयरधारकों के हितों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

साइरस ने आज टाटा पॉवर, टाटा कैमिकल, इंडिया होटल्‍स के साथ ही टाटा मोटर्स के अपने पदों से भी इस्‍तीफा दे दिया। बता दे कि कुछ समय पूर्व उन्‍हें टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेली सर्विस और टीसीएस के डॉयरेक्‍टर के पद से हटा दिया गया था। यह निर्णय इजीएम में बहुमत के फैसले के आधार पर लिया गया था। इसके अलावा टाटा ग्रुप की चार कंपनियों का ईजीएम मंगलवार को होने वाला है।