IND Vs ENG: करुण के तिहरे शतक की बदौलत भारत ने टेस्‍ट में बनाया अपना सबसे बड़ा स्‍कोर

karun nair

आरयू वेब टीम।

करुण नायर ने आज अपने तीसरे टेस्‍ट मैच में ही इंग्‍लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। नायर ने 381 गेंदों पर 303 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने चार छक्‍कों के साथ ही 32 चौके भी लगाए। करुण ने अपने पहले टेस्‍ट शतक को ही ट्रिपल सेंचुरी में बदल लोगों को आश्‍चर्य चकित कर दिया।

तीसरा शतक लगाने के बाद करुण भारत के दूसरे बल्‍लेबाज बन गए जिसने ट्रिपल सेंचुरी जड़ी है। उनसे पहले मुल्‍तान के सुल्‍तान कहे जाने वाले विरेन्‍द्र सहवाग यह कारनामा कर चुके हैं। करुण को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, विरेन्‍द्र सहवाग समेत कई दिग्‍गजों ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है।

नायर के इस विशाल स्‍कोर साथ भारतीय टीम ने भी आज अपना अब तक सबसे बड़ा स्‍कोर 759 खड़ा कर पारी घोषित कर दी। इससे पहले भारत का सर्वोच्च स्कोर नौ विकेट पर 726 रन था। 726 रनों का रेकार्ड स्‍कोर उसने मुंबई में 2009 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

दूसरी ओर भारत का आज का स्‍कोर इंग्‍लैंड को भी नहीं भूलेगा। इतना विशाल स्‍कोर आज तक उसके सामने किसी भी टीम ने नहीं बनाया था। इससे पहले इंग्‍लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्‍कोर वेस्‍टइंडीज ने 751 रनों का बनाया था।

भारत ने अपने पहाड़ जैसे स्‍कोर की सहायता से इंग्‍लैंड के खिलाफ पहली पारी में 282 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। मैच के चौथे दिन इंग्‍लैंड ने पांच ओवर खेलकर बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाए हैं। आज का खेल समाप्‍त होने तक टीम के कैप्‍टन एलिस्‍टेयर कुक तीन और कीटन जेनिंग्‍स नौ रन बनाकर खेल रहे थे।