आरयू वेब टीम।
राफेल डील को लेकर मचा राजनीतिक बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है। अब ये लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच से निकल कर सीधे कांग्रेस और अनिल अंबानी के बीच की हो गई है। अनिल अंबानी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस के कई प्रवक्ताओं को लीगल नोटिस दिया है, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने भी अंबानी के इस नोटिस को ‘हवा में उड़ा दिया है।’
दरअसल, अनिल अंबानी ने कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, अशोक चव्हाण, संजय निरुपम, अनुग्रह नारायण सिंह, ओमान चांडी, शक्तिसिंह गोहिल, अभिषेक मनु सिंघवी, सुनील झाकड़ और प्रियंका चतुर्वेदी को इस मुद्दे पर लीगल नोटिस भेजा है, जिसके बाद कई नेताओं ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी।
कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की, जिसमें वह नोटिस को हवाई जहाज बना उड़ा रहे हैं। उन्होंने लिखा कि मेरे प्लेन बनाने की स्किल आपसे बेहतर है। वहीं नोटिस से प्रतिक्रिया देते हुए जयवीर शेरगिल ने लिखा कि मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं और पंजाबी हूं, इस प्रकार के लीगल नोटिस से नहीं डरता।
Received “Cease & Desist” Notice from Sh Anil Ambani threatening me with legal consequences if I speak on #RafaleDeal; My reply-I’m a Congress Soldier, a Proud Punjabi who doesn’t get scared with such notices-Tax Payer of this country deserves to know why they paid extra 42000 Cr
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) August 22, 2018
यहां बता दें कि अनिल अंबानी के भेजे गए नोटिस में सीधे तौर पर कहा है कि कांग्रेस प्रवक्ता बिना किसी सबूत के कोई आरोप ना लगाएं। सिर्फ वही बोलें जिसका उनके पास सबूत हो। साथ ही उन्होंने चेताया है कि कांग्रेस पार्टी या उनके प्रवक्ता किसी भी तरह की गलत इन्फॉर्मेशन ना फैलाएं।
इतना ही नहीं उन्होंने अपने नोटिस में आरोप लगाया है कि कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, अशोक चव्हाण, संजय निरुपम, अभिषेक मनु सिंघवी और अन्य नेता गलत तथ्यों के साथ उनपर और उनके ग्रुप पर लांछन लगा रहे हैं। अब ग्रुप ने इन सभी के खिलाफ कोर्ट में मामला चलाने का तय कर लिया है।