PM मोदी व डोभाल से मिला यूरोपीय संसद का प्रतिनिधिमंडल, हालात जानने के लिए कल करेगा कश्मीर दौरा

यूरोपियन यूनियन
यूरोपियन यूनियन सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री।

आरयू वेब टीम। जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद वहां के हालात का जायजा लेने के लिए यूरोपियन यूनियन के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल घाटी का दौरा करेगा। इस दौरे से पहले प्रतिनिधिमंडल में शामिल 28 सांसदों ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल से मुलाकात की। वहीं प्रधानमंत्री ने सांसदों को कश्मीर में हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। डोभाल ने कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे पर सांसदों के साथ चर्चा की।

28 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कल कश्मीर का दौरा करेगा। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार है जब कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहा है। मोदी सरकार ने इसी साल पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था।

यह भी पढ़ें- #Article370: 69 दिन बाद जम्मू-कश्मीर में सोमवार से शुरू होगी पोस्टपेड मोबाइल सेवा

वहीं यूरोपियन यूनियन के सांसदों के कश्मीर दौरे को लेकर बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे आर्श्चय लग रहा है कि विदेश मंत्रालय ने यूरोपियन यूनियन के सांसदों के लिए कश्मीर जाने की व्यवस्था की है। यह हमारी राष्ट्र नीति के लिए ठीक नहीं है। मैं सरकार से इस यात्रा को रद्द करने का आग्रह करता हूं क्योंकि यह अनैतिक है।

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटा है। स्कूल खोले गए हैं, लेकिन कक्षा में छात्रों की उपस्थिति नहीं के बराबर है। श्रीनगर स्थित जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में अब भी नमाज पढ़े जाने पर रोक है।

यह भी पढ़ें- धारा 370 पर बोले राष्‍ट्रपति, जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख के लोगों को होगा बहुत फायदा