जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला, बस स्टैंड पर फेका ग्रेनेड, नौ घायल

फेका ग्रेनेड
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते लोग। फोटो साभार, (एएनआइ)

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में बारामुला के सोपोर इलाके में सोमवार को आतंकवादियों ने एक बार फिर अपनी घिनौनी साजिश को अंजाम दिया है। आतंकियों ने बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें महिला समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

आतंकियों ने घटना को आज शाम करीब सवा चार बजे अंजाम दिया है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरु किया। घटना पर कश्मीर पुलिस जोन के ऑफिसर ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि सोपोर में आतंकियों ने आम लोगों पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल, शुरुआती जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, कई घायल

अधिकारियों ने बताया कि घायलों में दो की हालत चिंताजनक है और उसे श्रीनगर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। बाकी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- J-K में सेना के तीन ऑपरेशन, सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, आतंकियों ने CRPF पर फेंके ग्रेनेड

मालूम हो कि दो दिन पहले ही शनिवार को भी आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। इन्होंने श्रीनगर स्थित एसएमएचएस हॉस्पिटल के बाहर सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड हमला किया था, जिसमें सीआरपीएफ के छह जवान घायल हुए थे। इस दौरान अस्पताल के बाहर गोलीबारी भी की थी।

यह भी पढ़ें- गुवाहटी: शॉपिंग मॉल के बाहर हुआ ग्रेनेड से हमला, छह घायल, उग्रवादी संगठन ने ली जिम्मेदारी