पुलवामा अटैक: सरकार ने वापस ली मीरवाइज उमर सहित पांच अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा

पुलवामा अटैक
मीरवाइज उमर फारूक (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम।  

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर अटैक के बाद सरकार ने आज बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हुर्रियत और अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक के साथ ही अब्दुल गनी बट्ट, बिलाल लोन, हाशिम कुरैशी, शब्बीर शाह इन पांच अलगाववादी नेताओं की सरकारी सुरक्षा वापस ले ली है।

इसके अलावा इन्हें मिल रही सारी सरकारी सुविधाएं भी समाप्‍त कर दी हैं। मीरवाइज उमर फारूक हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का चेयरमैन है। हालांकि जम्मू-कश्मीर प्रशासन के इस आदेश में पाकिस्तान परस्त और अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का नाम नहीं है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी

प्रशासन के इस फैसले के बाद आज शाम तक पाकिस्तान और आतंक परस्त इन नेताओं को दी गई सारी सुरक्षा, सारी सरकारी सुविधाएं वापस ले ली जाएंगी। सरकार के इस निर्णय के बाद अब किसी भी अलगाववादी नेता को किसी भी वजह से सरकारी खर्चे पर किसी तरह की सुरक्षा या सुविधा मुहैया नहीं कराई जाएगी।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन के इस आदेश के बाद इन्हें राज्य सरकार की ओर से मिली गाड़ियां, कारें वापस ली जाएंगी। सरकारी सूत्रों ने कहा कि पुलिस इस बात की समीक्षा करेगी कि क्या इन पांच अलगाववादी नेताओं के अलावा किसी दूसरे अलगाववादी नेता को सरकारी सुरक्षा मिली है, अगर समीक्षा में ऐसे किसी भी नेता का नाम आता है तो उसकी भी सुरक्षा और सरकारी सुविधा वापस ली जाएगी।

यह भी पढ़ें- राहुल ने पुलवामा आतंकी घटना को बताया देश की आत्मा पर हमला, कहा सरकार के साथ खड़ा है पूरा विपक्ष

रिपोर्ट के मुताबिक हुर्रियत के इन अलगाववादी नेताओं को राज्य सरकार ने लगभग दस साल पहले उस समय सुरक्षा मुहैया कराई थी, जब ये नेता घाटी में कथित तौर पर आतंकियों के निशाने पर आए थे। मालूम हो कि पुलवामा में 40 जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में इन अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस लेने की मांग उठी थी। भारत सरकार इन अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च करती है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 15 फरवरी को ही कहा था कि इन नेताओं की सुरक्षा वापस ली जाएगी।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में फिर हुआ IED ब्‍लास्‍ट, आर्मी मेजर शहीद, दो जवान घायल