आरयू वेब टीम।
पुलवामा में आतंकी हमले में जवानों की शहादत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में कहा कि आतंकी हमले का मकसद देश को विभाजित करना है। यह देश की आत्मा पर हमला है। दुख की इस घड़ी में पूरा का पूरा विपक्ष देश और सरकार के साथ खड़ा है।
राहुल गांधी ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि आतंकवाद देश को बांटने और तोड़ने की कोशिश करता है। कोई भी शक्ति इस देश को तोड़ नहीं सकती, बांट नहीं सकती। हम सब साथ खड़ें हैं। राहुल ने आगे कहा, ‘हमारे दिल को चोट पहुंची है। मैं सुरक्षाबलों के परिवारों से कहना चाहता हूं कि हम उनके साथ खड़े हैं और हमारी पूरी शक्ति उनके साथ है।’
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि यह बहुत भयावह त्रासदी है। आतंकवाद का एक ही मकसद होता है कि देश को बांटा जाए। हमारे सुरक्षाबलों के खिलाफ इस प्रकार की हिंसा बेहद घृणित है। यह हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला। हम सेना के साथ खड़े हैं। राहुल ने कहा कि जिन लोगों ने ये किया है उनको यह नहीं लगना चाहिए कि वो इस देश को थोड़ी सी भी चोट पहुंचा सकते हैं। उनको मालूम होना चाहिए कि ये देश इन चीजों को भूलता नहीं है।
यह भी पढ़ें- विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर दिल्ली में अनशन पर बैठे चंद्रबाबू नायडू, समर्थन में राहुल, केजरीवाल समेत पहुंचे कई दिग्गज नेता
वहीं राहुल के साथ प्रेसवार्त में मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारे जवानों और उनके परिवारों के साथ पूरी तरह से खड़ी है। हम राष्ट्र को एकजुट रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आज का दिन बेहद दुखद है। हमारे देश ने सुरक्षाबलों के जवानों को खोया है। हमारी सबसे पहली ड्यूटी यह है कि हम शोकसंतप्त परिवार के साथ खड़े रहें।