जम्मू-कश्मीर में फिर हुआ IED ब्‍लास्‍ट, आर्मी मेजर शहीद, दो जवान घायल

आइईडी ब्लास्ट

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले की आग अभी बुझी भी नहीं कि राजौरी के नौशेरा में आतंकियों ने एक और हमले को अंजाम दिया है। इस बार नौशेरा के लाम झांगड़ में आइईडी ब्लास्ट किया गया है। इसमें आर्मी का एक मेजर शहीद हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यह एक बैट हमला था, पाकिस्तानी सेना और आतंकी मिलकर भारतीय सीमा के अंदर आए और उन्होंने आईडी प्लांट कर दिया। इस बात की जानकारी जब भारतीय सेना को लगी तो वहां सर्च ऑपरेशन किया गया, इसी दौरान ब्लास्ट हुआ और इंजीनियरिंग कोर के मेजर शहीद हो गए साथ ही दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी

जाने कौन हैं बैट

यहां बाते दें कि पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम यानी कि बैट ऐसी टीम है, जिसमें पाक सेना और आतंकी दोनों होते हैं। इनका काम मौका मिलते ही एलओसी पर भारतीय सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला करने के साथ ही जवानों के शवों को भी अस्‍त-व्‍यस्‍त करते है।

यह भी पढ़ें- आज मेजर के शहीद होने पर अखिलेश ने उठाया सवाल, बार-बार घुसपैठिये कैसे कर रहें हमला

मालूम हो कि गुरुवार को सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। इस काफिले में करीब 78 गाड़ियां थीं और 2500 जवान शामिल थे। उसी दौरान बाईं ओर से ओवरटेक कर विस्फोटक से लदी एक कार आई और उसने सीआरपीएफ की बस में टक्कर मार दी। आतंकवादी ने जिस कार से टक्कर मारी थी, उसमें करीब 300 किलो विस्फोटक भरा था। इस वजह से विस्फोट इतना घातक हुआ कि इसमें 40 जवान शहीद हो गए। इस घटना को लेकर देशभर में पाकिस्‍तान के प्रति रोष व्‍याप्‍त है। लोग केंद्र सरकार से जवानों की मौत का बदला लेने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- शहीद जवानों का लेंगे बदला, हम न भूलेंगे, ना ही माफ करेंगे: CRPF