शहीद जवानों का लेंगे बदला,’हम न भूलेंगे, ना ही माफ करेंगे: CRPF

सीआरपीएफ

आरयू वेब टीम। 

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपने 44 जवानों को खोने वाले सीआरपीएफ ने आक्रोष जताया है। सीआरपीएफ ने शुक्रवार को आतंकियों और उसके पनहगारों के प्रति कितनी गुस्‍सा जताते हुए कहा कि इस जघन्‍य हमले का बदला लिया जाएगा। इसे माफ नहीं किया जा सकता।

सीआरपीएफ ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से अपने आधिकारिक अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘हम न भूलेंगे, ना ही माफ करेंगे। हम पुलवामा हमले में शहीद हुए अपने जवानों को सलाम करते हैं और शहीद भाईयों के परिवार के साथ खड़े हैं। इस जघन्य हमले का बदला लिया जाएगा’।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में कहा गया कि भारत, पाकिस्तान के मंसूबों को कभी भी कामयाब होने नहीं देगा। पीएम ने कहा कि ‘पुलवामा में वीर शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए सुरक्षाबलों को पूरी आजादी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- पुलवामा हमला: बोले मोदी, सुरक्षाबलों को दे दी है पूरी छूट, हमले के गुनहगारों को जरूर मिलेगी सजा

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मारकर खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 44 जवान (रॉयटर्स के अनुसार) शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें- राहुल ने पुलवामा आतंकी घटना को बताया देश की आत्मा पर हमला, कहा सरकार के साथ खड़ा है पूरा विपक्ष