#पुलवामा: DGP सहित प्रदेश भर में पुलिस के अफसर व कर्मियों ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

पुलिस महानिदेशक
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते डीजीपी ओपी सिंह साथ में अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी हमले में शहीद हुए  सीआरपीएफ के 42 जवानों को यूपी के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने भी शुक्रवार को डीजीपी मुख्‍यालय में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी

इस अवसर पर मुख्यालय में नियुक्‍त लगभग सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने भी वहां मौजूद रहकर शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस दौरान डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 42 जवानों में से 12 जवान यूपी के भी शामिल थे। जवानों ने देश की सेवा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। इन सभी शहीद जवानों को शत्-शत् नमन।

पुलिस महानिदेशक

दूसरी ओर आज डीजीपी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की सभी यूनिट्स, बटालियन,  पुलिस लाइंस और पुलिस स्टेशनों में भी पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

यह भी पढ़ें- #पुलवामा: गुस्‍से व गम ने बदली B.edTET 2011 के अभ्‍यर्थियों की मांग, कहा नियुक्ति से पहले चाहिए शहीदों के गुनहगारों के सर