ओपी सिंह ही होंगे UP के नए DGP, केंद्र ने किया रिलीव, कल संभाल सकते है पदभार

बीजेपी विधायकों को धमकी
ओम प्रकाश सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नए साल के पहले ही दिन से चल रहे नए डीजीपी का इंतजार सोमवार को समाप्‍त हो सकता है। तमाम अटकलों के बाद आखिरकार रविवार को केंद्र ने सीआईएसएफ के डीजी ओपी सिंह को रिलीव कर दिया है। इसके आदेश की कॉपी भी यूपी के मुख्‍य सचिव समेत अन्‍य जगाहों पर भेज दी गयी है। भारत सरकार की ओर से जारी किए गए इस आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर भी सामने आ चुकी है। ओपी सिंह के रिलीव होने के बाद अब तय माना जा रहा है कि वह सोमवार को यूपी के डीजीपी का पदभार ग्रहण कर लेंगे।

यह भी पढ़ें- ओपी सिंह होंगे UP के DGP, तीन को संभालेंगे पद, जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बातें

हालांकि इससे पहले कहा जा रहा था कि मुलायम सिंह यादव से करीबी समेत केंद्र से रिलीव नहीं होने के चलते दूसरे नामों पर यूपी के डीजीपी पद के लिए विचार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह पहला मौका है जब यूपी के डीजीपी की कुर्सी इतने दिनों से खाली है।

बताते चलें कि 31 दिसंबर को यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह का कार्यकाल समाप्‍त होने के बाद योगी सरकार ने सूबे के सबसे बड़ें पुलिस अधिकारी के रूप में केंद्र में तैनात ओपी सिंह के नाम पर मोहर लगायी थी। उन्‍हें तीन जनवरी को अपना पदभार संभालना था, लेकिन केंद्र से रिलीव नहीं होने के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा था।

यह भी पढ़ें- बेहतरीन पुलिस अफसर ही नहीं अच्‍छे गायक भी है UP के नए DGP, देखें वीडियो