लोकसभा चुनाव के लिए BJP के IT विभाग ने कसी कमर, दिनेश शर्मा ने कहा बनाएं 50 हजार WhatsApp ग्रुप, करें ये तैयारियां

भाजपा आइटी
कार्यशाला को संबोधित करते उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। संयमित भाषा का इस्‍तेमाल करते हुए विरोधियों को जवाब सरकार और पार्टी की उपलब्धियां गिनाकर देना चाहिए। भाजपा आइटी टीम बूथ स्तर तक है, और हमारी एक लाख 63 हजार बूथों तक एक मजबूत आइटी टीम तैयार है। ये बातें सोमवार को उप मुख्‍यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बतौर मुख्‍य अतिथि प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित बीजेपी की आइटी विभाग की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही।

यह भी पढ़ें- BJP ने तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारी, वोटरों को जोड़ने के लिए इन दिग्‍गज नेताओं की मद्द से चलाएगी तीन दिवसीय अभियान

फेसबुक के बाद बेहद तेजी से लोकप्रिय हुए व्‍हाट्सएप्‍प के लोकसभा चुनाव में महत्‍व पर प्रकाश डालते हुए डिप्‍टी सीएम ने कहा कि चुनाव से पहले व्‍हाट्सएप्‍प ग्रुपों की संख्‍या 50 हजार तक पहुंचाकर जनता तक सही बात पहुंचानी होगी।

यूपी में बीजेपी के आठ लाख आईटी कार्यकर्ता, दो करोड़ लोगों का नेटवर्क

भाजपा के आइटी सेल की ताकत पर बात करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी में अभी आइटी विभाग के आठ लाख से अधिक आइटी कार्यकर्ता है, और दो करोड़ का सोशल मीडिया से जुड़े लोगों का नेटवर्क है। जबकि फेसबुक पर यूपी भाजपा के 34 लाख से अधिक फॉलोवर हैं, वही भाजपा उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल पर 10 लाख फॉलोवर हैं।

अक्‍टूबर, नवंबर व दिसंबर में कुछ ऐसे होगी तैयारी

इसके अलावा लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बात करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर मंडल के संयोजक एवं सह-संयोजक का सम्मेलन करना है। अक्टूबर में मंडल स्तरीय टीम के साथ। क्षेत्रीय स्तर पर आइटी विभाग के सम्मेलन किए जाएंगे, जबकि नवंबर में आइटी विभाग नमो ऐप कैंपेन चलाएगी, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को नमो ऐप से जोड़ा जा सके। वहीं दिसंबर में आइटी के कार्यकर्ताओं का हर जिले में सम्मेलन होगा।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया के माध्‍यम से भाजपा लोगों तक पहुंचाएगी अपनी बात व दीनदयाल के विचार

युद्ध स्‍तर पर मिशन 2019 में जुटें कार्यकर्ता: संजय राय

इस दौरान आइटी विभाग के प्रदेश संयोजक संजय राय ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को धन्यवाद देते हुए सभी कार्यकर्ताओं से युद्ध स्तर पर लोकसभा चुनाव के मिशन 2019 में जुटने को कहा।

ये लोग रहें कार्यशाला में मौजूद

कार्यशाला में भाजपा आइटी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय संगठनात्मक क्षेत्रों से संयोजक एवं सह संयोजक के अलावा यूपी टीम से कामेश्‍वर मिश्रा, प्रशांत राठौर, अंकित चंदेल, सौरभ मरोदिया, राजीव मिश्रा, विनीत मालवीय, शुभम मिश्र, हिमांशु, विपिन मिश्र समेत अन्‍य लोग भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- लाखों शिक्षकों की नाराजगी पर मंच से बोले डिप्‍टी सीएम, पारदर्शी तरीके से होगी भर्ती, किसी को नहीं मिलेगा शिकायत का मौका