विवाह के बंधन में एक साथ बंधे 83 जोड़े, जानें कितना हुआ खर्च

सामूहिक विवाह
स्मृति उपवन में सामूहिक विवाह के दौरान मौजूद युगल। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज आशियाना इलाके में स्थित कॉशीराम स्मृति उपवन में 83 जोड़ों का विवाह संपन्‍न कराया गया है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैवाहिक कार्य कराये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज के इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधि-विधान से विवाह सम्पन्न कराये जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है। उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को सामूहिक विवाह के अवसर पर आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।

सामूहिक विवाह
नव विवाहितों को आर्शीवाद देते उप मुख्यमंत्री व अन्य‍। (फोटो-आरयू)

हर विवाह पर खर्च हुए 35 हजार

इस अवसर पर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अवसर पर प्रत्येक नव-विवाहित जोड़े को 20 हजार रुपये का चेक, 10 हजार रुपये में चांदी की पायल, बिछिया व कपड़े सहित अन्य सामग्री दी गई है तथा पांच हजार रुपये का व्यय विवाह कार्यक्रम के आयोजन पर करते हुए कुल 35 हजार रुपए प्रति जोड़े पर खर्च किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा का दावा, महिलाओं व बेटियों के अधिकार और सम्‍मान के लिए लगातार कदम उठा रही योगी सरकार

7604 जोड़ों की प्रदेश भर में करायगी गयी शादी

कल्‍याण मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत राजधानी के 83 जोड़ों समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कुल 7604 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया है। जिसमें अनुसूचित जाति/जनजाति के 3364, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2469 तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 789 जोड़ें शामिल थे।

सामूहिक विवाह
सामूहिक विवाह के दौरान पति-पत्नी। (फोटो-आरयू)

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, लखनऊ के प्रभारी मंत्री/वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, आयुक्‍त समाज कल्याण चन्द्र प्रकाश, प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह, डीएम कौशलराज शर्मा ने भी नव-विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देकर उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की।

यह भी पढ़ें- श्रमिकों के लिए स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने दिए ये निर्देश, अधिकारियों ने निभाई जिम्‍मेदारी तो बदली दिखेगी तस्‍वीर

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत शर्मा, उप निदेशक समाज कल्याण एसके राय, जिला विकास अधिकारी पीके सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसके मिश्रा समेत अन्‍य लोग उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में बोले योगी, मैं हिंदू हूं, ईद नहीं मनाता