गौवंश के इलाज के लिए केशव मौर्या ने झंडी दिखाकर रवाना की एम्‍बुलेंस

गौवंश के लिए एम्बु्लेंस
एम्बु्लेंस को हरि झंडी दिखाकर रवाना करते केशव प्रसाद मौर्या व साथ में अन्य।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद लगातार गौवंश की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे है। आज इसी क्रम में डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अपने सरकारी आवास 7 कालीदास से गौवंश के लिए एम्‍बुलेंस सेवा की शुरूआत हरि झंडी दिखाकर की। इस दौरान उन्‍होंने टोल फ्री न0 18001035307 जारी करते हुए जनता से अपील कि है कि घायल या बिमार गौवंश देखते ही जनता इस नंबर पर कॉल कर जानकारी दे। जिससे कि समय रहते उसका उपचार किया जा सके।

यह भी पढ़े- ऑपरेशन क्‍लीन मनी: मोदी ने बेनामी संपत्ति रखने वालो के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को कहा

इस दौरान उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अब हमारे प्रदेश में कत्लखानों के माध्यम से गौवंश का खून नही बहेगा, अब दूध की नदियां बहाने का कार्य होगा। गाय के महत्‍व पर प्रकाश डालते हुए बोले कि गाय मात्र दुधारू पशु नही है, यह सभी कामनाए पूरी करने वाली कामधेनु है, इससे लाखों परिवारों का पोषण होता है। इसलिए हर व्यक्ति की जिम्‍मेदारी है कि वो गौवंश की रक्षा करने के साथ ही गौ हत्या को रोकने में अपना योगदान दे।

यह भी पढ़े- कैबिनेट: एक जिले में तीन साल से ज्‍यादा नहीं रह पाएंगे अफसर, सभी विभागों में शुरू होगी ई-टेंडरिंग

कानून पर चर्चा करते हुए केशव मौर्या बोले कि गौवंश की रक्षा के लिए गौ सेवा आयोग तथा गौवध निवारण अधिनियम पहले से ही लागू है। लेकिन पिछली सरकारों के कानून के सही ढंग से पालन नहीं करने के चलते गौवंश नष्ट करने की घटनाएं होती रही, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा हम कानून का सख्ती से पालन कराएंगे।

यह भी पढ़े- डॉक्‍टर अमीर-गरीब को दें समान सेवाएं, कमाई का क्षेत्र नहीं है मेडिकल: केशव प्रसाद

कार्यक्रम मे उप मुख्‍यमंत्री ने मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन के अध्‍यक्ष संजय राय की भी सरारहना करते हुए कहा कि निजी हितों के लिए बहुत लोग कार्य करतें हैं, किन्तु गौ माता की रक्षा एवं कल्याण हेतु मनरेगा मजदूर संगठन के अध्यक्ष संजय राय द्वारा जो कदम उठाया गया है वह काबिले तारीफ है। इस दौरान में राज्य मंत्री स्वाती सिंह, संजय राय, नवीन श्रीवास्तव समेत अन्‍य लोग मौजूद रहे।