आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार और संगठन के कामों को बेहतर ढंग से जनता तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेगी। आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित बैठक में बीजेपी की प्रदेश आईटी टीम ने योगी सरकार की योजनाओं के साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के साथ ही अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए आईटी के माध्यम पर रणनीति बनाई गई।
यह भी पढ़े- ऑपरेशन क्लीन मनी: मोदी ने बेनामी संपत्ति रखने वालो के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को कहा
सोशल मीडिया से जुड़े लोगों से मिलेगी भाजपा
बैठक को निर्देशित करते हुए प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय के विचारों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाना है। इसके साथ ही सरकार की योजनाएं और संगठन के कार्यक्रम भी जनता और कार्यकर्ताओं तक पहुंचे यह आईटी विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ा वर्ग हमारी विचारधारा से जुड़ा है। उनसे सम्पर्क और मेल मिलाप का कार्यक्रम भी तय होना चाहिए।
यह भी पढ़े- बिजली चोरी पर लगाम लगते ही 24 घंटे रौशन हो जाएगा प्रदेश: योगी
नियमित अंतराल पर होंगी बैठकें
प्रदेश महामंत्री ने सोशल मीडिया के प्रभावी प्रयोग के लिए मूलमंत्र देते हुए कहा कि प्रदेश द्वारा क्षेत्रीय समीक्षा बैठक और क्षेत्रों द्वारा जिला समीक्षा बैठकें नियमित अंतराल पर की जाएं। साथ ही संगठन में कार्य और जवाबदेही की संस्कृति बनने से काम के प्रति कार्यकर्ता जी जान से जुटे है। नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड, नगर पंचायत और नगर निगम स्तर पर सोशल मीडिया केंद्रित होनी चाहिए।
यह भी पढ़े- भगवा के सहारे LDA ने योगी के सामने पेश की थी अखिलेश के ड्रीम प्रॉजेक्ट की झूठी रिपोर्ट
विधानसभा चुनाव जीतने में रहा है आईटी की टीम का बड़ा योग्दान
प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय में आईटी विभाग का बड़ा योगदान रहा है, यह धाक और धमक विपक्षी दलों ने भी स्वीकार की है।
नियमित ऑपरेटर किए जाएंगे नियुक्त
प्रदेश आईटी प्रमुख संजय राय ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि हर जिले में स्थित अटल आईटी सेन्टरों का फिजिकल वेरिफिकेशन होना है। जहां एक नियमित ऑपरेटर नियुक्त किया जाएगा। मण्डल स्तर पर 7 सदस्यीय और जिले स्तर पर 15 सदस्यीय आईटी टीम की समीक्षा करिए। सक्रिय लोगों को जोड़िए।
बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, जितेंद्र जगत, अशोक मोंगा समेत आईटी टीम के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।