यूपी राज्यसभा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी सुधांशु त्रिवेदी ने दाखिल किया नामांकन

सुधांशु त्रिवेदी
सीएम योगी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करते सुधांशु त्रिवेदी साथ में डिप्टी सीएम व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्‍ता व राज्यसभा उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।

सुधांशु त्रिवेदी पार्टी के प्रखर प्रवक्‍ता के रूप में जाने जाते हैं। इससे पहले गुरुवार को राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने पार्टी प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी को उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार बनाया था। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में इनके नाम पर मुहर लगाई गई थी।

यह भी पढ़ें- संजय सिंह ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, कांग्रेस छोड़ भाजपा में होंगे शामिल

मालूम हो कि सुधांशु त्रिवेदी ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी करने के बाद कई विश्‍वविद्यालयों में अध्यापन कार्य किया है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सूचना सलाहाकार रहे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के राजनैतिक सलाहकार रहे। इतना ही नहीं देश विदेश में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान के लिए उन्हें आमंत्रित किया जाता है। 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनावों में मीडिया एवं प्रचार समिति के सदस्य रहे।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव: BJP ने यूपी समेत 13 राज्‍यों के 32 उम्‍मीदवारों के नाम किए घोषित, लखनऊ कैंट से सुरेश तिवारी को मिला टिकट, देखें लिस्‍ट

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, आशुतोष टण्डन, महेन्द्र सिंह, सुरेश राणा, अशोक कटारिया, बलदेव औलख, राज्यसभा सदस्य अशोक बाजपेयी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, शलभ मणि त्रिपाठी, मनीष शुक्ला, समीर सिंह, संजय राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी, विधायक समेत तमाम नेता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में एक बार फिर कैंट विधानसभा जीतने के लिए BJP युवा मोर्चा ने बनाई रणनीति, “मैन टू मैन” के फॉम्‍यूले पर करेगी काम