आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देशभर के विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी के नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट की ओर से जारी की गयी लिस्ट में उत्तर प्रदेश समेत 13 राज्यों के 32 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में BJP की जीत को स्वतंत्र देव ने बताया मोदी-योगी सरकार के सुशासन की विजय
सूबे की राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी ने सुरेश तिवारी पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है। वहीं यूपी की अन्य नौ विधानसभा सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
इसके अलावा असम, छत्तीसगढ़, केरल, मध्य प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, उड़ीसा, पंजाब के अलावा राजस्थान, सिक्किम व तेलंगाना राज्य की विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भी आज उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।