लंदन भागने की फिराक में था अंसल ग्रुप का मालिक प्रणव अंसल, दिल्‍ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लाया गया लखनऊ

अंसल ग्रुप

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। धोखाधड़ी के आरोपित अंसल (एपीआइ) ग्रुप के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल को रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लखनऊ लाया गया है। जिसके बाद पुलिस टीम उसे लोहिया अस्पताल स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लेकर विभूति खंड गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए।

इस मामले पर लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि प्रणव अंसल के खिलाफ विभूति खंड समेत राजधानी के विभिन्‍न थानों में धारा 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 के तहत करीब दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं और जुलाई में लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। उसे आज दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से देर शाम प्रणव को जेल भेज दिया गया।

एसएसपी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी, जिस पर गिरफ्तारी के लिए इंस्‍पेक्‍टर विभूति खंड के नेतृत्‍व में पुलिस टीम दिल्‍ली भेजी गयी थी। प्रणव अंसल के विरूद्ध विभूति खण्ड थाने में धारा 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 की धाराओं में 11 एफआइआर दर्ज है।

यह भी पढ़ें- सेना में भर्ती के नाम पर लाखों रुपए वसूलने के प्रयास में पूर्व सैन्‍यकर्मी साथी के साथ गिरफ्तार

प्रणव अंसल लंदन भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से डिटेन कर लिया। बताया जा रहा है कि लखनऊ पुलिस की ओर से जारी लुकआउट नोटिस से प्रणव अंजान था। वह एयर इंडिया की एआई 161 फ्लाइट से लंदन रवाना होने वाला था।

यह भी पढ़ें- भारत छोड़कर भाग रहे मोंटी चड्ढा को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

अंसल ग्रुप ने आवंटियों का पैसा हड़पने के साथ ही फौजियों को भी कई लुभावनी स्कीम्स का लालच देकर ठगा था। इस दौरान सैकड़ों लोगों से रुपये लिए गए। इस संबंध में कई लोगों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई। विभूति खंड, गोमतीनगर, पीजीआइ व हजरतगंज थाने में प्रणव अंसल पर फर्जीवाड़े व धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- ढाई करोड़ की स्‍मैक व साढ़े नौ लाख रुपए के साथ STF ने पकड़े तीन तस्‍कर, दिल्‍ली, पंजाब व हरियाणा तक घोलते थे जहर