आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को उपचुनावों को लेकर अहम घोषणा की है। लखनऊ में आयोजित बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मायावती ने 13 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है। साथ ही 12 प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा कर दी है।
बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी13 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है। यह पहला मौका है जब बसपा उपचुनाव लड़ने जा रही है। वहीं इस उपचुनाव में बसपा ने 13 में से 12 सीटों के लिए प्रत्याशी के नामों को घोषित किया है।
यह भी पढ़ें- मायावती ने फिर किया 370 पर केंद्र सरकार का समर्थन, कांग्रेस के इस कदम पर सवाल भी उठाएं
यहां जानें किस सीट पर कौन है प्रत्याशी
हमीरपुर सीट से नौशाद अली
रामपुर की रामपुर सदर सीट से जुबैर मसूद खान
अलीगढ़ की इगलास सीट से अभय कुमार
बहराइच की बलहा सीट से रमेश चंद्र
फीरोजाबाद की टूंडला सीट से सुनील कुमार चित्तौड़
लखनऊ कैंट से अरुण द्विवेदी
कानपुर के गोविंद नगर से देवी प्रसाद तिवारी
चित्रकूट के मानिकपुर सीट से राजनारायण निराला
यह भी पढ़ें- मायावती ने मुनकाद अली को बनाया बसपा का प्रदेश अध्यक्ष, इन नेताओं को भी दी अहम जिम्मेदारी
प्रतापगढ़ सदर से रंजीत सिंह पटेल
बाराबंकी की जैदपुर सीट से अखिलेश कुमार अंबेडकर
अंबेडकर नगर की जलालपुर सीट से राकेश पांडेय
मऊ की घोसी सीट से कय्यूम अंसारी मैदान में हैं।
वहीं सहारनपुर की गंगोह सीट से अभी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- बोलीं मायावती, “गरीबी, बेरोजगारी व हिंसा पर प्रधानमंत्री की खामोशी साबित करती है जनता के जीवन में बदलाव की आशा बेहद कम
बैठक के दौरान मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को तीन राज्यों में होने वाले चुनाव और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव को मजबूती और पूरी ताकत से लड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी को सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस दोनों के खिलाफ इस चुनाव में लड़ना है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बैलेंस ऑफ़ पावर बनकर आगे बढ़ना है। सत्ता की मास्टर चाभी अपने हाथों में लिए बिना हमारे लोगों का हित और कल्याण संभव नहीं है।
बता दें जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं इन सभी को वहां का प्रभारी बनाया गया है। बसपा में जो प्रभारी होता है उसे ही टिकट मिलता है।