गरीबों को मिलने वाला मुफ्त राशन बंद करना मुंह से निवाला छीनने जैसा: मायावती

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार को महंगाई का हवाला देकर कोरोना काल में शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले मुफ्त राशन की व्यवस्था को बंद न करने की मांग की है। मायावती ने रविवार को कहा कि यदि मुफ्त राशन के वितरण को बंद किया गया तो ये मुंह से निवाला छीनने जैसा होगा।

इस संबंध में मायावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि देश की विशाल आबादी जबर्दस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि की समस्या से आज भी लगभग वैसी ही दुखी व त्रस्त है जैसे कोरोना काल से ही झेलने को मजबूर है। अतः पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन बंद करके इनके मुंह का निवाला छीनना अनुचित व अन्यायपूर्ण होगा।

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने कहा, यही मुख्य कारण है कि विभिन्न राज्यों की सरकारें इस अन्न योजना को सितम्बर महीने के बाद आगे और भी समय तक जारी रखने का दबाव केंद्र सरकार पर बना रही हैं। वैसे भी केंद्र की सरकार को, व्यापक जनहित के मद्देनजर, इस पर समुचित व सहानुभूतिपूर्वक ध्यान जरूर देना चाहिए, बीएसपी की यह मांग।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट का बड़ा फैसला, तीन महीने तक बढ़ाई मुफ्त राशन योजना

बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सितंबर तक मुफ्त राशन बांटने की घोषणा की गई थी। कई राज्यों की सरकारें केंद्र सरकार पर इस पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को सितम्बर महीने के बाद आगे और भी समय तक जारी रखने का दबाव बना रही हैं। फिलहाल, आगे यह योजना जारी रहेगी या नहीं इस पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की घोषणा पर मायावती ने पूछा, क्‍या ये ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ बराबर नहीं लगती