बागपत दौरे पर पहुंचे CM योगी से शूटर दादी प्रकाशी तोमर ने की मुलाकात, शूटिंग रेंज बनाने की रखी मांग

बागपत में सीएम योगी

आरयू ब्यूरो, बागपत/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बागपत में खिलाड़ियों से बातचीत की। इस बीच सीएम ने कहा कि सरकार की नई खेल नीति से खिलाड़ियों को फायदा होगा। देहात क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए हर गांव में स्टेडियम और ओपन जिम बनाए जा रहे हैं। मैदान उपलब्ध नहीं होने पर कई गांवों का कलस्टर बनाकर स्टेडियम बनाए जाएंगे। इस बीच शूटर दादी प्रकाशी तोमर ने मुख्यमंत्री से नेशनल स्तर की शूटिंग रेंज बनाने की मांग की।

जानकारी के मुताबिक, रविवार पूर्वान्‍ह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री का काफिला गांव मवीकलां में किसान इंटर कॉलेज में पहुंचा। मुख्यमंत्री ने कॉलेज के मल्टी स्पोर्टस मैदान में खिलाड़ियों से संवाद किया। इस अवसर पर शूटर दादी के नाम से मशहूर प्रकाशी तोमर ने मुख्यमंत्री से नेशनल स्तर की शूटिंग रेंज बनाने की मांग की।

वहीं, शूटिंग कोच राजपाल सिंह ने मुख्यमंत्री से शूटिंग रेंज के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कही। योगी आदित्यनाथ से हर खेल के खिलाड़ियों ने मुलाकात की। इस बीच मुख्यमंत्री न सबका हौसला भी बढ़ाया। इससे इतर वुशू खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में वुशू के लिए कोई सुविधा नहीं है। उन्हें खेलने व तैयारी करने के लिए हरियाणा जाना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें- भ्रष्ट अफसर-नेताओं के खिलाफ सीएम योगी का ऐलान, भ्रष्टाचारी कोई भी हो, करेंगे उसकी सात पीढ़ियों की संपत्ति का अधिग्रहण

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नई खेल नीति से खिलाड़ियों को फायदा होगा। मेडल जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छी पुरस्कार राशि व नौकरी दी जाएगी। देहात क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए हर गांव में ओपन जिम व स्टेडियम बनाने की व्यवस्था कराई जा रही है। मैदान उपलब्ध नहीं होने पर कई गांवों के कलस्टर बनाकर एक स्टेडियम बनाया जाएगा। इससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीएचसी पहुंचा। सीएचसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेल्थ एटीएम का शुभारंभ किया।

वहीं मुख्यमंत्री जनसंवाद करते हुये कहा कि पुरा में भगवान परशु रामेश्वर मंदिर ऐतिहासिक है। अब सरकार यहां पर्यटन को बढ़ावा देने जा रही है। करीब 400 करोड़ रुपये पर्यटन विकास पर खर्च होंगे। पुरा महादेव पर्यटन के क्षेत्र में बड़े केंद्र के रूप में पहचान बनाएगा।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का ऐलान, शूटर दादी चंद्रो तोमर के नाम पर होगा नोएडा शूटिंग रेंज