राज्यपाल से मिलने के बाद बोले राधा मोहन, मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम योगी लेंगे फैसला

राधा मोहन सिंह
राज्यपाल से बात करते यूपी के भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मियों के बीच यूपी के भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह ने रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में मुलाकात की। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे जाने पर राधा मोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सही समय पर इस पर फैसला लेंगे।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद राधा मोहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘राज्यपाल पुरानी परिचित हैं और आज तक मिल नहीं पाया था। आज उसी औपचारिकता को लेकर मिला हूं। संगठन और सरकार अच्छी तरह चल रहे हैं। कुछ सीटें खाली हैं तो उचित समय पर मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे।’

यह भी पढ़ें- राज्यपाल आनंदीबेन से मिले CM योगी, मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें हुईं तेज

गौरतलब है कि योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह शनिवार को लखनऊ पहुंचे थे। देर शाम उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल के साथ बैठक की। रविवार को गृह जनपद बिहार के मोतिहारी रवाना होने से पहले उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की।

इससे पहले बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने तीन दिन का लखनऊ दौरा किया था। इस दौरान वे दोनों उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ अलग-अलग मिले थे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के साथ उन्होंने बंद कमरे में लगभग आधे घंटे तक बात की। इसके बाद डॉक्टर दिनेश शर्मा से मुलाकात हुई और फिर एक-एक करके सीनियर मंत्रियों से मिले। तभी से कयासों का दौर जारी है, हालांकि लखनऊ से जाने से पहले बीएल संतोष ने ट्वीट कर योगी सरकार के कामकाज की तारीफ की थी।

यह भी पढ़ें- बीएल संतोष से मुलाकात कर केशव मौर्या ने किया दावा, 2022 में जीतेंगे 300 से अधिक सीट