राज्यपाल आनंदीबेन से मिले CM योगी, मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें हुईं तेज

मंत्रिमंडल के विस्तार
राज्‍यपाल को पुस्तक भेंट करते सीएम।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को पुस्तक भेंट की। राजभवन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने शाम को राज्यपाल से मुलाकात की। बयान में इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है। मगर, इस भेंट को प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच बैठक 50 मिनट तक चली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी दी। साथ ही कोरोना को लेकर मौजूदा हालातों से भी अवगत कराया। कोरोना काल में 18 मंडल के दौरे के बाद सीएम योगी राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने लगाया एस्‍मा, छह महीने तक किसी भी विभाग के कर्मचारी नहीं कर सकेंगे हड़ताल

मालूम हो कि, कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और अरुण कुमार कोरी के निधन समेत अन्य कारणों की वजह से प्रदेश मंत्रिमंडल में कई पद खाली हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने बाकी रह जाने के मद्देनजर राजनीतिक समीकरण साधने के लिए मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार किया जा सकता है।

सूत्रों की मानें तो राजभवन में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए तैयारियां हो रही हैं। माना जा रहा है कि 28 या 29 मई को नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। पूर्व आइएएस एके शर्मा का डिप्टी सीएम बनाए जानें की चर्चाएं तेज हैं। वहीं, यह भी कयासबाजी चल रही है कि वर्तमान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को फिर से उत्तर प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- CM योगी का ऐलान, कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले दस साल से कम उम्र के बच्चों व उनके माता-पिता को लगेगा टीका