CM योगी का ऐलान, कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले दस साल से कम उम्र के बच्चों व उनके माता-पिता को लगेगा टीका

कोरोना की तीसरी लहर
मीडिया से बात करते सीएम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शनिवार को इटावा दौरे पर गए उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने एक बड़ी घोषणा की है। सीएम ने आज कहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने से पहले उत्‍तर प्रदेश के दस साल से कम उम्र के बच्‍चों व उनके माता-पिता को कोरोना की वैक्‍सीन लगवा दी जाएगी। इस तरह थर्ड वेव से पहले हर परिवार को एक सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने का कार्य किया जा सकेगा।

सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कोरोना की थर्ड वेव की आशंका को लेकर अभी से काम करना शुरू कर दिया है। हर मेडिकल कॉलेज को सौ बेड का पीआइसीयू वॉर्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यूपी के हर जिला अस्पताल में भी 25 बेड के पीआइसीयू वॉर्ड की स्थापना की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि इसके अलावा यूपी में तीन सौ ऑक्सीजन प्लांट या तो निर्माणाधीन हैं या प्रस्तावित किए गए हैं। इससे हर जनपद, मेडिकल ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस काम में भारत सरकार का बहुत बड़ा सहयोग प्राप्त हो रहा है।

यह भी पढ़ें- सावधान: हवा में दस मीटर तक फैल सकता है कोरोना वायरस, नई गाइडलाइन जारी

साथ ही योगी ने कहा कि हमें विश्‍वास है कि इस माह के अंत तक कोविड की दूसरी लहर को पूरी तरह नियंत्रित करने में काफी हद तक सफल हो जाएंगे। आप सबसे भी अपील है कि हम प्रत्येक नागरिक को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही, लोगों को जागरूक करें कि वैक्सीन एक सुरक्षा कवच है। वैक्सीन लगवाने से परहेज न करें।

कोरोना के आंकड़ों की बात करते हुए योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल तक कोरोना के एक्टिव केस 3.10 लाख थे, आज यह संख्या घटकर 94 हजार पहुंच गई है। प्रदेश में पिछले 21 दिनों में कोरोना के 2.16 लाख एक्टिव केस कम हुए हैं। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए गए हैं, यूपी में अब तक कुल 4.65 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किए गए हैं। देश में सर्वाधिक टेस्ट उत्तर प्रदेश में किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार से कहा, आने वाली है कोरोना की तीसरी लहर, सुनिश्चित हो ऑक्सीजन की सप्लाई

वहीं इटावा की बात करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इटावा में प्रशासन, हेल्थ वर्कर्स, कोरोना वॉरियर्स, स्वयं सेवी संगठन व अन्य ने मिलकर जो कार्य किया है, उसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं। इटावा में एक समय पॉजिटिविटी रेट 30 प्रतिशत के पास पहुंच गया था, आज वह घटकर दो प्रतिशत से भी नीचे आ गया है।

वहीं इटावा दौरे पर पहुंचे मुख्‍यमंत्री ने आज सैफई मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया और कोविड की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने इटावा के सफाई पंचायत भवन गंजा गांव का भ्रमण किया और वहां पर निगरानी समिति के लोगों से चर्चा भी की।