एक दिन में कोरोना से आगरा में सात की मौत, लखनऊ में मिलें दस नए संक्रमित, जानें UP के सभी जिलों का हाल

कोरोना मरीज 86 लाख
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लॉकडाउन फोर अपने अंतिम चरण में चल रहा है, लेकिन कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर यूपी में थमता नहीं दिखाई दे रहा है। कोरोना से यूपी का सबसे ज्‍यादा प्रभावित आगरा जिले में जहां पिछले 24 घंटों में सात मरीजों की मौत हो गयी है, वहीं पांच नए संक्रमित भी मिलें हैं।

आज आगरा समेत यूपी के अन्‍य जिलों में कुल 15 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि की गयी है। गुरुवार शाम यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक यूपी में 197 लोगों की कोविड-19 से जान जा चुकी है। आगरा के अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना ने मेरठ, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, जौनपुर, बस्‍ती, मथुरा, बागपत व कुशीनगर में एक-एक संक्रमितों की जान ली है।

यह भी पढ़ें- पांच दिन में कोरोना ने तीसरी बार तोड़ा UP में रिकॉर्ड, गोरखपुर में दो की मौत, बाराबंकी में 54 नए संक्रमित, जानें अन्‍य जिलों का हाल

वहीं आज लखनऊ में दस नए संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्‍या बढ़कर 346 हो गयी है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार शाम से लेकर गुरुवार शाम छह बजे तक यूपी के 48 अलग-अलग जनपदों में कोरोना के कुल 184 नए मरीज मिल चुके थे, इस नए आंकड़े के साथ ही अब यूपी में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्‍या सात हजार एक सौ 70 हो गयी है, हालांकि इनमें से दो हजार सात सौ 58 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 197 संक्रमितों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- DM आगरा ने कराई योगी सरकार की किरकिरी, मासूम को लेकर दिया संवेदनहीन बयान तो कांग्रेस बोली इसी वजह से हर मोहल्‍ले में पहुंचा कोरोना, सपा ने कि कार्रवाई की मांग

पिछले 24 घंटों में इन जिलों में मिलें कोरोना के 184 नए मरीज-

उत्‍तर प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार बुधवार शाम से गुरुवार शाम के बीच गाजियाबाद में 15, आजमगढ़ में 13, लखनऊ में दस नए संक्रमित मिले थे। इसके अलावा गोरखपुर व संतकबीरनगर में नौ-नौ, नोएडा, बस्‍ती व भदोही में सात-सात, सहारनपुर, संभल, मैनपुरी व फिरोजाबाद में छह-छह, आगरा, गोंडा व झांसी में पांच-पांच, गाजीपुर, बलिया, चित्रकूट व कानपुर देहात में चार-चार, बुलंदशहर, प्रयागराज, मथुरा, रायबरेली, देवरिया व मऊ में तीन-तीन, कानपुर शहर, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, बहराइच, प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी, इटावा, फतेहपुर, हरदोई, बदायूं व औरैया में दो-दो जबकि मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, जौनपुर, अलीगढ़, अयोध्‍या, अमेठी, बलरामपुर, उन्‍नाव, फर्रूखाबाद, महोबा व सोनभद्र में एक-एक नए संक्रमित मिलें थे।

इन शहरों में हो चुकी कोरोना से कुल 197 लोगों की मौत

आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम तक कोरोना से सबसे ज्‍यादा आगरा में 40 लोगों की जान जा चुकी थी। वहीं अब तक मेरठ में 24, अलीगढ़ में 15, मुरादाबाद व कानपुर शहर में 11-11, सहारनपुर में दस, संतकबीरनगर में छह, गोरखपुर, नोएडा व मथुरा  में पांच-पांच, गाजियाबाद, वाराणसी, झांसी व बस्‍ती में चार-चार, जौनपुर, आयोध्‍या, प्रयागराज, एटा व प्रतापगढ़ में तीन-तीन, लखनऊ, बुलंदशहर, बिजनौर, आजमगढ़, बरेली, इटावा, जालौन, चित्रकूट, कुशीनगर व मैनपुरी में दो-दो, जबकि बाराबंकी, हापुड़, सिर्द्धाथनगर, रायबरेली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, इटावा, महाराजगंज, बागपत, उन्‍नाव, श्रावस्‍ती, कानपुर देहात, महोबाद व ललितपुर में एक-एक मरीज की कोविड-19 के चलते जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- आगरा को वुहान बनने से बचाने कि मेयर की गुहार पर बोलीं प्रियंका, सरकार जनता को बचाने के लिए उठाए सकारात्‍मक कदम

नीचें देखें अब तक यूपी के सभी 75 जिलों में मिल चुके कोरोना के कुल कितने-कितने संक्रमित-

सरकारी आंकड़ों के अनुसार आगरा में 874,

मेरठ में 403,

नोएडा में 373,

लखनऊ में 349,

कानपुर शहर में 339,

गाजियाबाद में 266,

सहारनपुर में 240,

फिरोजाबाद में 238,

मुरादाबाद में 201,

रामपुर में 172,

वाराणसी में 171,

जौनपुर में 156,

बस्‍ती में 155,

बाराबंकी में 144,

हापुड़ में 138,

अलीगढ़ में 130,

बुलंदशहर में 111,

गाजीपुर में 98,

सिर्द्धाथनगर में 97,

अयोध्‍या में 94,

अमेठी में 89,

प्रयागराज में 87,

बिजनौर में 85,

संभल में 84,

बहराइच व संतकबीरनगर में 78-78,

मथुरा व प्रतापगढ़ में 75-75,

रायबरेली में 72,

देवरिया व गोरखपुर में 71-71,

आजमगढ़ में 69,

सुल्‍तानपुर में 68,

लखीमपुर खीरी में 68,

मुजफ्फरनगर में 61,

गोंडा में 60,

अमरोहा में 59,

बरेली में 52,

अंबेडकरनगर में 51,

इटावा में 49,

कौशांबी में 47,

फतेहपुर व महाराजगंज में 46-46,

पीलीभीत में 44,

हरदोई, जालौन व शामली में 43-43,

कन्‍नौज में 42,

सीतापुर में 40,

बदायूं में 38,

बलरामपुर, भदोही व झांसी में 37,

बलिया में 36,

चित्रकूट व मैनपुरी में 33-33,

मिर्जापुर में 32,

बागपत व उन्‍नाव में 30-30,

औरैया व श्रावस्‍ती में 29-29,

फर्रुखाबाद में 28,

बांदा व एटा में 23-23,

हाथरस व मऊ में 22-22,

चंदौली में 21,

कानपुर देहात व शाहजहांपुर में 19-19,

कासगंज में 15,

महोबा में 11,

कुशीनगर में दस,

सोनभद्र में सात,

हमीरपुर में छह व

ललितपुर में कुल दो कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

सभी 75 जिलों में कोरोना के मामले एक्टिव: अमित मोहन

वहीं गुरुवार को लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि फिलहाल उत्‍तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में कोरोना के दो हजार सात सौ 90  मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर लोगों को कंट्रोल रूम से कॉल किया जा रहा है। अब तक कुल 36,786 लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी है।

यह भी पढ़ें- आगरा समेत मेरठ व कानपुर में भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब सीएम योगी ने वरिष्‍ठ IAS व IPS अफसरों को सौंपी जिम्‍मेदारी

अमित मोहन के अनुसार आशा वर्कर्स कामगारों/श्रमिकों के घर जाकर  उनके लक्षणों का परीक्षण कर रही हैं, जिसके आधार पर जरूरत पड़ने पर उनका सैंपल लेकर जांच की जा रही है। अब तक आशा वर्कर्स ने 9,60,933 कामगारों/श्रमिकों से संपर्क किया, जिसमें 945 लोगों में कोरोना के लक्षण पाये गये।