मोदी सरकार-दो का पहला साल पूरा होने पर भाजपा यूपी में आयोजित करेगी वर्चुअल रैलियां, प्रधानमंत्री का पत्र भी घर-घर पहुंचाएंगें कार्यकर्ता

वर्चुअल रैलियां

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मोदी सरकार टू के एक साल पूरे होने पर भाजपा उत्‍तर प्रदेश में छह वर्चुअल रैलियां आयोजित करेगी। साथ ही एक साल की उपलब्धियों को जनता को बताने के लिए भाजपा यूपी में 30 मई से अभियान शुरू करेगी।

गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार 2.0 के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों व कोविड-19 कोरोना महामारी के निपटने के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाये गये प्रभावी कदमों सहित अन्य विषयों पर अपनी बात जनता के बीच पहुंचाने व उनसे संवाद के लिए पार्टी ने व्यक्तिगत संपर्क और डिजिटल संपर्क का अभियान चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही यूपी के प्रमुख केंद्रों पर बीजेपी प्रेसवार्ता भी आयोजित करेगी।

अभियान की तैयारियों को लेकर आज स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। बैठक में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है। दुनिया में भारत की पहचान एक सशक्‍त राष्ट्र के रूप में बनी है। उन्होंने कहा मोदी सरकार 2.0 का पहला वर्ष जनकांक्षाओं को पूरा करने वाला रहा है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका ने CM योगी से पूछा, श्रमिकों की मद्द के बजाए क्या श्रम को बंधुआ बनाएगी सरकार?

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब पूरे विश्‍व में कोरोना संक्रमण के कारण हाहाकार मचा था, तब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश एकजुट होकर दृढ़ता के साथ इस वैश्विक आपदा के खिलाफ जंग के लिए तैयार हो गया। देश हित में प्रधानमंत्री ने समय रहते लॉकडाउन सहित कई अन्य प्रभावी कदम भी उठाये। आज पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण के खिलाफ भारत में चलाई गयी मुहिम और किये गये कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर रही है।

उन्होंने बताया प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पत्र जिसमें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प विश्‍व कल्याण के लिए भारत की भूमिका एवं कोविड-19 के फैलने से बचाव हेतु सावधानियां एवं स्वस्थ्य रहने हेतु अच्छी आदतों के संकल्‍प का पत्र व्यक्तिगत सम्पर्क के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाना है। घर-घर सम्पर्क के दौरान केवल दो कार्यकर्ता ही रहेंगे।

गांव, गरीब, किसान, नौजवान, छोटे उद्यमियों सहित…

प्रदेश अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि देश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान, छोटे उद्यमियों सहित समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरूआत करते हुए 20 लाख करोड़ रूपये का आर्थिक पैकेज घोषित किया।

योगी सरकार ने वैश्विक आपदा के समय…

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण आई वैश्विक आपदा के समय महाअभियान चलाकर उत्तर प्रदेश में कोई भी भूखा न सोए इस सोच के साथ हर गरीब और जरूरतमंद को भोजन व राशन उपलब्ध कराने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर करने के लिए किये गए योगी सरकार के प्रयासों का परिणाम रहा कि प्रदेश में कोरोना संकट के समय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किये गए उपायों के बेहतर परिणाम मिले साथ ही प्रवासी श्रमिकों की प्रत्येक तरह से योगी सरकार द्वारा की गई चिन्ता और उनको घर तक सकुशल तक पहुंचाने के लिए किये गए प्रयासों की चहुओर प्रंशसा हो रही है।

यह भी पढ़ें- योगी आदित्‍यनाथ का पलटवार, कोरोना महामारी के समय कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि 30 मई से शुरू हो रहे अभियान के तहत प्रदेश में क्षेत्रवार छह वर्चुअल रैलियां होगी। इन रैलियों में समाज के विभिन्न वर्ग समूह के लोग सम्मिलित होंगे। साथ ही पार्टी के युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा व अनुसूचित जन-जाति मोर्चा भी वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम संपर्क संवाद का अभियान चलाएंगे।

डिजिटल सम्पर्क तहत प्रत्येक बूथ पर व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया जाएगा। इन व्हाट्सएप्प ग्रुपों में समाज के प्रमुख, प्रतिष्ठित व विभिन्न जाति धर्म के लोगों को जोड़ते हुए उन तक मोदी सरकार की उपलब्धियां कोविड-19 से बचाव एवं राहत हेतु सरकार द्वारा किये गये प्रयासों से जुड़े विषयों को पहुंचाया जाएगा। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा फेसबुक लाइव पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगें।

यह भी पढ़ें- WHO की चेतावनी सड़कों पर डिसइन्फेक्टेंट के स्प्रे से नहीं होगा खत्‍म कोरोना संक्रमण