CM योगी ने सिविल अस्‍पताल का औचक निरीक्षण कर लिया व्‍यवस्‍थाओं का जायजा, दिए निर्देश

सिविल अस्‍पताल
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को हालात से अवगत कराते डॉक्टर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को खुद ही परख रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को मुख्‍यमंत्री व्‍यवस्‍थाओं को जांचनें औचक निरीक्षण के लिए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी यानि सिविल अस्पताल पहुंचे, और स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। साथ ही अव्‍यवस्‍था मिलने पर नाराजगी जाहिर की।

वहीं सिविल अस्पताल पहुंचे मुख्‍यमंत्री ने मरीजों और तीमारदारों से बात कर उनका हाल जाना। सीएम ने सभी डॉक्टर्स तथा अधिकारियों को सतर्कता बरतने व इलाज के बेहतर साधन के प्रयोग का निर्देश भी दिया। इसके साथ ही सभी को बचाव के लिए भी सचेत किया। मुख्यमंत्री ने डॉक्टर आशुतोष दुबे के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जबकि निरीक्षण के दौरान नदारद मिले डॉक्टरों पर नाराजगी जताई। जिसके बाद निदेशक ने ड्यूटी से गायब डॉक्टरों और कर्मियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें- #Lockdown4: लोहिया अस्‍पताल में निरीक्षण के लिए पहुंचे CM योगी, अव्‍यवस्‍था देख जाहिर की नाराजगी

इस दौरान योगी ने अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी को निर्देश दिए कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल में नियत समय पर पहुंचे। ओपीडी और इमरजेंसी में मरीजों को सुचारू रूप से इलाज मिल सके। अस्पताल में साफ सफाई नियमित कराई जाए।

सिविल अस्पताल पहुंचे मुख्‍यमंत्री को मुख्य गेट पर मौजूद एक कर्मचारी ने सैनेटाइज किया। इसके बाद सीएम अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी के साथ आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ. आशुतोष दुबे के साथ कोरोना वार्ड में भर्ती संदिग्ध मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी ली। निदेशक ने सीएम को बताया कि अस्पताल में ओपीडी शुरू कर दी गई है। निरीक्षण के दौरान सीएम के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना और सीएमएस डॉ. आरके पोरवाल, पैथालॉजी, प्रभारी डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- निरीक्षण के लिए SGPGI पहुंचे CM योगी, आइसोलेशन वार्ड का लिया जायजा