निरीक्षण के लिए SGPGI पहुंचे CM योगी, आइसोलेशन वार्ड का लिया जायजा

आइसोलेशन वार्ड
आइसोलेशन वार्ड की जानकारी लेते मुख्यमंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोराना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाउन कर दिया गया है। इसी कड़ी में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर संस्थान का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल में बनाई गई तीन चरण में स्क्रीनिंग की सुविधा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्‍यमंत्री ने पीजीआइ के चिकित्सकों से कोरोना से लड़ने के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड की सुविधाओं पर जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को इलाज के दौरान हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

शनिवार दोपहर करीब सवा 12 बजे योगी आदित्यनाथ व प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे कोविड अस्पताल पहुंचे। कोरोना के चलते निरीक्षण के समय मुख्यमंत्री के साथ सिर्फ पांच लोग ही थी। करीब 15 मिनट के दौरान सीएम ने अस्पताल की पहली मंजिल पर बने वेंटिलेटर व अन्य जीवनरक्षक उपकरणों से लैस आइसीयू का निरीक्षण किया। इसके बाद आइसोलेशन वार्ड देखा।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पलायन करने वाले मजदूरों के लिए योगी सरकार ने उपलब्‍ध कराईं 1000 बसें

पीजीआइ निदेशक डॉ. राधाकृष्ण धीमान और सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि अस्पताल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का रोस्टर तैयार हो गया है। इनकी सोमवार से ड्यटी लगा दी जाएगी। अस्पताल में सुविधाओं और निगरानी के लिए गठित कोविड टास्क फोर्स लगातार काम मे लगी हुई है। अस्पताल में जांच की सुविधा के अलावा दवाओं का बंदोबस्त कर लिया गया है

इससे पहले मुख्‍यमंत्री ने यूपी में रह रहे लोगों के साथ विभिन्न राज्यों में रह रहे यूपी के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ‘वे जहां हैं, वहीं रूके रहें, सरकार उनकी पूरी सुविधा का ध्यान वहीं रखेगी। उनके सामने कोई समस्या न आये इस पर सरकार का पूरा फोकस है। 21 दिनों का ये लॉकडाउन आपके और आपके परिवार के साथ पूरे समाज और देश के उत्तम स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के लिये अत्यंत आवश्यक है’।

यह भी पढ़ें- प. बंगाल के लोगों की मद्द के लिए ममता बनर्जी ने 18 राज्यों के CM को लिखा पत्र, कहा लॉकडाउन में फंसे बंगालियों को आप देखिए, हम देख रहें आपके लोगों को