लॉकडाउन के बीच दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पलायन करने वाले मजदूरों के लिए योगी सरकार ने उपलब्‍ध कराईं 1000 बसें

दिल्ली-यूपी बॉर्डर
बसों में चढ़नें के लिए उमड़ी मजदूरों की भीड़।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के चलते पूरी तरह लॉकडाउन के कारण पैदल चलकर अपने घरों को लौटने वाले मजदूरों को यूपी सरकार ने राहत दी है। योगी सरकार के निर्देश पर यूपी परिवहन दिल्ली की सीमा से जुड़े लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए बसें चला रहा है। इसके लिए बसों को नोएडा और गाजियाबाद पहुंचाया जा रहा है। आज सुबह आठ बजे से हर दो घंटे में लगभग 200 बसें प्रस्थान कर रही हैं।

दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर पर हजारों की संख्या में मजदूरों को यूपी पुलिस ने रोका हुआ है। साथ ही इन मजदूरों को आश्‍वस्‍त किया गया है कि इनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है साथ ही खाना भी दिया जा रहा है। ये बसें दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पलायन करने वाले मजदूरों के लिए यूपी सरकार ने उपलब्ध कराई। उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिकों को उनके संबंधित क्षेत्रों में ले जाने के लिए 1000 बसों की व्यवस्था की है।

यह भी पढ़ें- मजदूरों के पलायन पर गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेश मजदूरों के रहने-खाने का करे प्रबंध

गौरतलब हो कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बीती रात परिवहन अधिकारियों, बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को बुलाकर सभी व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया। बता दें कि 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद पूरे देश में दिहाड़ी मजदूर और कामकागों और छोटी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें- #Lockdown: कांग्रेस की मांग, सैकड़ों किलोमीटर पैदल सफर करने वालों कि कोरोना वायरस की जांच कराकर घर पहुंचाए मोदी-योगी सरकार

हालात ये हैं कि हजारों की संख्या में लोग अपने घरों की ओर पैदल भी जा रहे हैं। इन लोगों के लिए 1000 या 500 किलोमीटर की दूरी भी छोटी लग रही है। कई लोगों का कहना है कि काम न होने की वजह से जेब में पैसा नहीं है और खाने के लिए भी कुछ नहीं बचा है। वहीं बीमारी के बारे में कहना है कि जो भी होगा घर परिवार के साथ झेल लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच योगी सरकार ने दी किसानों को राहत, खाद-बीज की दुकानें रहेंगी खुली