कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री का जनता से आग्रह, गैर-जरूरी यात्रा करने से बचें

नौसेना दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के सामने आ रहें मामलों के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से आग्रह करते हुए इस बारे में सलाह भी दी है। पीएम ने आज कहा है कि देश की जनता गैर जरूरी यात्रा करने से बचें। साथ ही उन्‍होंने ने यह भी कहा है कि केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री आने वाले दिनों में विदेश यात्रा नहीं करेगा।

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री ने ट्विट करते हुए कई जरूरी बातें कहीं हैं। उन्‍होंने आज अपने पहले ट्विट में कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है। सभी मंत्रालयों और राज्यों में, सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसमें वीजा निलंबन से लेकर स्वास्थ्य सेवा की क्षमता बढ़ाने तक के कदम उठाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- केरल में तीन साल का मासूम कोरोना से संक्रमित, देश में अब तक 43 लोगों में हुई वायरस की पुष्टि

वहीं अपने एक अन्‍य ट्विट में मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, कोरोना वायरस से डरे नहीं, सावधानियां बरतें। केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री आने वाले दिनों में विदेश यात्रा नहीं करेगा।

उन्‍होंने सोशल मीडिया पर आगे लिखा, मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे गैर-जरूरी यात्रा से बचें। हम बड़ी सभाओं को टालकर कोरोना वायरस के प्रभाव को कम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस पर बोले यूपी के स्वास्थ्य मंत्री, किसी को डरने की जरूरत नहीं, सबकुछ हमारे नियंत्रण में