मायावती की मोदी सरकार से अपील, राज्‍यों में फंसे मजदूरों को ट्रेन व बसों से घर भेजने की कराएं व्‍यवस्‍था

हाथरस हैवानियत कांड

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश भर में लागू लॉकडाउन के चलते लाखों मजदूर विभिन्‍न राज्‍यों में फंसे हुए हैं। बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार से अपील की है कि ट्रेन व बसों का प्रबंध कर इन मजदूरों को उनके घर भेजने की व्‍यवस्‍था की जाए।

यह भी पढ़ें- PM मोदी का बड़ा ऐलान, “तीन मई तक लागू रहेगा लॉकडाउन, देशवासियों से सात बातों का ध्‍यान रखने को कहा”

आज मायावती ने ट्विट करते हुए कहा कि, कोरोना प्रकोप के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के चलते सबसे ज्‍यादा महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा व अन्य राज्यों में लाखों गरीब व प्रवासी मजदूर बेरोजगारी व भुखमरी की मार झेल रहे हैं। उन्हें एक समय का भोजन भी सही से नहीं मिल रहा है तथा वे हर हाल में अपने घर वापस लौटना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- सूरत में लॉकडाउन से परेशान प्रवासी मजदूर सड़कों पर उतरे, वाहनों में तोड़फोड़ कर लगाई आग

वहीं अपने दूसरे ट्विट में यूपी की पूर्व सीएम ने अपील करते हुए आगे लिखा कि ऐसे हालात में केंद्र सरकार से आग्रह है कि वह उनकी (मजदूरों की) इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें। साथ ही लॉकडाउन के नियमों का भी सही से पालन करते हुए उन्हें विशेष ट्रेनों व बसों आदि से उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था कराएं, जैसा कि कोटा से छात्रों को भेजने के लिए किया गया।

यह भी पढ़ें- छात्रों को कोटा से लाने पर मायावती ने कि सीएम योगी की तारीफ, प्रवासी मजदूरों को भी उनके घर भेजने का किया आग्रह