चीन में जारी कोरोना का कहर, सार्स को भी छोड़ा पीछा, 811 की मौत

कोरोना वायरस का कहर

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। दुनियभर के लोगों में दहशत फैलाने वाले कोरोना वायरस का कहर चीन में जारी है। इस वायरस के चलते चीन में 811 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस आंकड़े के साथ कोरोना ने साल 2002-03 में कहर बरसाने वाले जानलेवा सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स) को भी पीछे छोड़ दिया है। दक्षिण चीन से फैले इस वायरस ने सात सौ लोगों की जान ली थी।

सामने आए आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 37,000 के पार निकल गई है। यह वायरस दुनिया के 25 से ज्यादा देशों में फैल चुका है।

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अनुसार चीन में शनिवार को 89 लोगों की इस महामारी से मौत हुई जो एक दिन में मरने वाली की सबसे बड़ी संख्या है। शनिवार को 2656 नए संक्रमित मरीज पाए गए। संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 37,198 हो गई है। यह वायरस चीन के 31 प्रांतों में फैल चुका है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस की मार झेल रहे चीन में लगे भूकंप के जबरदस्‍त झटके, लोगों में दहशत

वहीं चीन में कोरोना वायरस से शनिवार को जान गंवाने वालों 89 लोगों में से 81 हुबेई प्रांत है। यह वायरस सबसे पहले हुबेई प्रांत के वुहान में फैला था। हुबेई के 324 मरीजों सहित कुल 600 मरीज तकलीफ होने पर अस्पताल पहुंचे।

वहीं कमीशन का कहना है कि शनिवार को पहली बार हुबेई में नए संक्रमित व्यक्ति की संख्या में कमी आई है। शनिवार को चीन में इस वायरस से अमेरिका की एक महिला और जापान के एक आदमी की मौत हो गई। इस बीमारी से पहली बार विदेशी नागरिकों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- भारत में भी कोरोना वायरस की दस्‍तक, राजस्थान के बाद अब बिहार में चीन से लौटी छात्रा ICU में भर्ती