जयंती पर संत रविदास को राष्‍ट्रपति व प्रधानमंत्री ने किया याद, कहीं ये बातें

रविदास जयंती

आरयू वेब टीम। संत रविदास जयंती आज देशभर में मनायी जा रही है। देश के तमाम राज‍नीतिक पार्टियों के नेता कार्यकर्ता व संत रविदास को मानने वाले उन्‍हें याद कर रहें हैं। वहीं इस मौके पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्‍हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

राष्‍ट्रपति ने आज सोशल मीडिया के जरिए ट्विट करते हुए कहा कि सभी देशवासियों को गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं। महान संत गुरु रविदास शांति, प्रेम, सत्य और पुनर्जागरण के अग्रदूत थे।

साथ ही राष्‍ट्रपति ने कहा कि संत रविदास का जीवन त्याग, तपस्या और मानव-सेवा का महान उदाहरण है। आइए, हम सब उनके बताए जीवन-मूल्यों के प्रसार एवं उनके अनुरूप आचरण को अपने जीवन का ध्येय बनाएं।

यह भी पढ़ें- अटल जयंती: पूर्व प्रधानमंत्री को सदैव अटल में राष्ट्रपति कोविंद, PM मोदी व अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

पीएम नरेंद्र मोदी ने संत रविदास को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘‘महान संत गुरु रविदास को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए उन्होंने सौहार्द और भाईचारे की भावना पर बल दिया था, जो आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। न्याय, समानता और सेवा पर आधारित उनकी शिक्षा हर युग में लोगों को प्रेरित करती रहेगी।’’

इसके अलावा उप राष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने संत रविदास को याद करते हुए कहा कि शांति एवं सद्भाव के मजबूत समर्थक गुरु रविदास ने अपनी शिक्षाओं से प्रेम और एकता का संदेश दिया।’’

यह भी पढ़ें- वाराणसी रैली में योगी ने कहा, CAA का विरोध है देश के खिलाफ षडयंत्र