आरयू वेब टीम। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को राजघाट स्थित अटल स्मारक पहुंचे। जहां पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर उन्होंने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजन गाकर अटल बिहारी को याद किया।
यह भी पढ़ें- जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री को याद का बोले मोदी, सिर्फ भाजपा नहीं, पूरे देश की वाणी बनी अटल जी की आवाज
वहीं अटल स्मारक में राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और तमाम सांसद मौजूद थे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा, ‘’देशवासियों के दिलों में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन।’’
यह भी पढ़ें- योगी ने कहा, जनप्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय है अटल जी, लोकभवन में 25 फुट ऊंची प्रतिमा लगाने का भी किया ऐलान
इसे दौरान मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय को भी ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी। मोदी ने लिखा, ‘’भारत माता की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के साथ आजादी के आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई। उनकी विद्वता और आदर्श देशवासियों को सदा प्रेरित करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें- लोकभवन में लाई गई अटल बिहारी की कांसे की प्रतिमा, 25 दिसंबर को किया जाएगा अनावरण
देशवासियों के दिलों में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/9tCkmEUxnf
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2019