आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयपुर में बनी 25 फीट ऊंची कांसे की प्रतिमा को सोमवार को राजधानी लखनऊ लाया गया। इसे लोकभवन परिसर में लगाया जाएगा, जिसका अनावरण भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर 25 दिसंबर को होगा।
इस मूर्ती का निर्माण जयपुर में कराया गया है, जिसका वजन पांच टन है। इसकी ऊंचाई 25 फिट है और इसे अष्ठधातु से बनवाया गया है। राजस्थान से मूर्ती लेकर पहुंचे कारीगर ने बताया कि इस मूर्ती के निर्माण में साल भर का समय लगा है और बहुत बारिकी से इसे बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- राज्यपाल व CM योगी ने राजभवन में विवेकानंद की प्रतिमा का किया अनावरण, कही ये बातें
लोकभवन परिसर में लगने वाली मूर्ती के नीचे लगने वाले पत्थरों को भी खूबसूरती से तराशा जा रहा है। लोकभवन में काम कर रहे कारीगर ने बताया कि मूर्ती को लगाने के लिए दिन रात मजदूर काम कर रहे हैं। अभी दोनों शिफ्टों में 35 से 40 मजदूर काम कर रहे हैं। काम में किसी तरह की कोई कमी नही छोड़ी जा रही है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या में राम की प्रतिमा का अनावरण कर बोले योगी, देश से धर्म और धर्म से हम सभी सुरक्षित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी पहली पुण्यतिथी पर उन्हें याद करते हुए कहा था कि आज भी सभी की जुबां पर अटल का ही नाम है। हर किसी के मन में उनके लिए सम्मान है। अटल की नजर में कोई भी व्यक्ति छोटा बड़ा नहीं था, वो सदैव कहते थे कि मैं मरने से नहीं डरता हूं, बदनामी से डरता हूं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके 94वें जन्मदिन के मौके पर पिछले साल इस मूर्ती को लोकभवन परिसर में लगाने को कहा था। साल भर के भीतर मूर्ती तैयार होकर आ गई है। अटल बिहारी बाजपेयी का यूपी से अटूट रिश्ता रहा है।