कार्यकर्ताओं से बोले प्रदेश अध्‍यक्ष जनता तक ले जाए योगी के निर्णय, सरकारी मशीनरी पर रखें निगाह

सरकारी मशीनरी

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। भाजपा जिन्दा दिल कार्यकर्ताओं की पार्टी है जो अपने कर्तव्‍य, निष्ठा के प्रति सचेष्ठ होकर सरकार बनने के बाद भी लगातार समाज में काम कर रही है। हमने अपनी यात्रा 1980 में शुरू की थी, आज हमारे आपके ऊपर जो जिम्मेदारी है वह लोक कल्याण के कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने की है। यह बातें आज भाजपा के नवनियुक्‍त अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्‍डेय ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित स्‍वागत कार्यक्रम में कही।

प्रदेश अध्‍यक्ष बनने के बाद पहली बार भाजपा कार्यालय पहुंचे महेंन्‍द्र पाण्‍डेय ने कहा कि संविधान मर्यादा देता है और सरकार लोक कल्याणकारी राजकीय स्थापना के लिए बनती है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि 2017 में उन्‍होंने चुनाव घोषणा पत्र के स्थान पर लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया था।

यह भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष बनने के बाद पहली बार राजधानी पहुंचे महेंद्र पाण्‍डेय का हुआ जोरदार स्‍वागत

वहीं भाजपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कर्म और संस्कार से योगी बताते हुए बोले कि योगी जी जैसा संवेदनशील व्‍यक्ति आज तक मैंने नहीं देखा। मुख्‍यमंत्री ने अपनी सरकार के प्रथम कैबिनेट बैठक से ही लोक कल्याण संकल्प पत्र को साकार करने के फैसले लेने शुरू कर दिए। उन्‍होंने यह भी कहा कि सबकी जिम्मेदारी है कि हम सरकार के काम को जनता तक और आम आदमी की तकलीफ को सरकार तक पहुंचाये।

सरकारी मशीनरी
कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का मुंह मीठा कराते योगी और केशव मौर्या।

उन्‍होंने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वह योगी सरकार के लोक कल्याण के निर्णयों को जन-जन तक ले जायें और सरकारी मशीनरी के कार्यो का निरिक्षण व परिवेक्षण कर यह देखे कि जनहित के कार्य जनता तक पहुंच रहे है कि नहीं। क्‍योंकि विधायक और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारी है कि लोक कल्याण के कार्य के निर्णय लोगों तक पहुंच सके।

यह भी पढ़ें- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनें महेंद्र नाथ, BHU से की थी राजनीतिक पारी की शुरुआत

इस दौरान नवनियुक्‍त अध्‍यक्ष विरोधी पार्टियों पर भी निशाना साधने से नहीं चूके उन्होंने कहा कि सत्ता के मकसद के लिए राजनीति और सत्ता पर पहुंचकर स्टेप बाई स्टेप निजी स्वार्थ की पूर्ति ही जिनका लक्ष्य हो वो जनता का भला कभी नहीं कर सकता। उन्होंने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि पिछले 15 सालों में सरकारी मशीनरी का जितना राजनैतिक करण किया गया उतना देश के किसी भी राज्यों की सरकार ने नहीं किया। जनता भी ये जानती है कि सर्वाजनिक हित का काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।

विचारों के प्रतिबद्धता के प्रतीक है महेंद्र नाथ: योगी

कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ प्रदेश अध्‍यक्ष का अभिनंदन करते हुए कहा कि डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय सादगी व सज्जनता के साथ-साथ विचारों के प्रतिबद्धता के प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आभारी है, जिन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में ऐसे व्यक्ति को हमें दिया है जो विद्यार्थी जीवन से ही वैचारिक अधिष्ठान से जुड़ा है तथा संघर्षो का पर्याय है।

कार्यकर्ताओं से बड़ा नहीं है कोई: केशव मौर्या

दूसरी ओर डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संगठन और कार्यकर्ताओं को सर्वोच्च बताते हुए अगामी लोकसभा चुनाव में 42 से 60 प्रतिशत मत हासिल करने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की। वहीं महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल की तरीफ करते हुए कहा कि जिस प्रदेश अध्यक्ष के साथ सुनील बसंल होते है उसे सफलता प्राप्त करना ही है। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष ने यह भी माना कि सरकार संगठन और कार्यकर्ताओं के बल पर बनी है। संगठन बड़ा है सरकार छोटी है, कार्यकर्ता बड़ा है तथा कोई भी विधायक, सांसद, मंत्री और मुख्यमंत्री कार्यकर्ता से बड़ा नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में बिजली चोरी, शिक्षकों की भर्ती समेत लिए गए आठ अहम फैसले

इस मौके पर डिप्‍टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. महेन्द्र सिंह, अनुपमा जायसवाल, सलिल विश्नोई, शंकर गिरी, विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ. मनोज मिश्र, शलभ मणि त्रिपाठी, डॉ. चन्द्रमोहन, कमल ज्‍योति पत्रिका के सह संपादक अरुणकान्त त्रिपाठी, प्रदेश सम्पर्क प्रमुख मनीष दीक्षित, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- योगी का राहुल पर निशाना, गोरखपुर को न बनाए पि‍कनिक स्‍पॉट