योगी का राहुल पर निशाना, गोरखपुर को न बनाए पि‍कनिक स्‍पॉट

पि‍कनिक स्पॉट
गोरखपुर में मंच पर बोलते योगी आदित्यनाथ।

आरयू ब्‍यूरो, 

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मासूमों की मौत के बाद आज दूसरी बार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर पहुंचे। उन्‍होंने इंसेफेलाइटिस से लड़ने के लिए ‘स्वच्छ यूपी, स्वस्थ यूपी’ अभियान की शुरुआत की। सीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तर्ज पर प्रदेश में यह अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही उन्‍होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में बैठा कोई युवराज स्वच्छता अभियान का महत्व नहीं जानेगा। गोरखपुर उनके लिए पिकनिक स्पॉट बने, उसकी इजाजत नहीं देनी चाहिए।’

यह भी पढ़ें- गोरखपुर पहुंचकर भावुक हुए योगी, कहा दोषियों के खिलाफ हुई कार्रवाई बनेगी मिसाल

गौरतलब है कि आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गोरखपुर पहुंच रहे हैं। वे आक्सीजन की कमी से मरने वाले बच्चों के परिजनों से भी मिलेंगे। राहुल के पहुंचने से पहले ‘स्वच्छ यूपी, स्वस्थ  यूपी ’अभियान की शुरुआत करने पहुंचे योगी ने राहुल के साथ ही अखिलेश और मायावती पर भी हमाला बोलते हुए आरोप लगाया कि गोरखपुर में हुई इन मौतों की जिम्‍मेदार पिछली सरकारें हैं।

यह भी पढ़ें- BRD हादसा: प्रिंसिपल को ‘बलि का बकरा’ बनाकर मामले में लीपापोती न करें योगी सरकार: मायावती

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पिछले 20 सालों से इंसेफेलाइटिस के विरुद्ध संघर्ष कर रहा हूं। बीमारी के उपचार से ज्यादा जरूरी इसका बचाव है। इंसेफेलाइटिस क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है और यह मच्छर गंदगी में पनपता है। इससे लड़ने के लिए हमें अपने आस-पास सफाई रखने की जरुरत है।

यह भी पढ़ें- 63 मौतों के बाद गोरखपुर पहुंचे योगी सरकार के दो मंत्री, कहा मौतों का नहीं होना चाहिए राजनीतिकरण

साथ ही उन्‍होंने लोगों से आग्रह किया कि वह‘स्वच्छ यूपी-स्वस्थ यूपी’ अभियान को सफल बनाए। योगी ने कहा कि इस अभियान को सिर्फ सरकार सफल नहीं बना सकती आम आदमी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सफाई रखने वाले मोहल्लों को पुरस्कार भी दिया जाएगा। स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने सड़क पर झाड़ू लगाया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

यह भी पढ़ें- BRD: मेडिकल कॉलेज के दौरे के बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा मुख्यमंत्री ले हादसे की जिम्मेदारी