आरयू ब्यूरो,
गोरखपुर। गोरखपुर के बाबा राधव दास मेडिकल कॉलेज में हुए दिल दहला देने वाले हादसे के बाद आज सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में नेताओं का एक दल मामले का जायजा लेने पहुंचा। इस दौरान गुलाम नबी आजाद के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर व अन्य नेताओं ने वर्तमान में अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से मिलकर हालचाल लिया। इसके साथ ही अस्पताल के डॉक्टरों से भी उन्होंने 63 मरीजों के मौत की वजह और भर्ती मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में 30 बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार है योगी सरकार: राजबब्बर
अस्पताल के दौरे के बाद गुलाम नबी आजाद ने योगी सरकार के साथ ही उनके मंत्रियों पर जमकर हमला बोला। गुलाम नबी ने कहा ‘यह दुखद घटना राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से हुई और हम इसके लिये राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा स्वास्थ्य सचिव को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिये। यह दिल दहलाने वाला मामला है।
उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की मौत से बहुत दुखी हूं। योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए बोले कि कि मुख्यमंत्री अपने उत्तरदायित्व से बच नहीं सकते। मुख्यमंत्री 48 घंटे पूर्व ही गोरखपुर आए थे और मेडिकल कालेज का दौरा किया था। प्रदेश सरकार इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है और इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री को लेते हुए लापरवाह लोगों को तत्काल बर्खास्त करते हुए उन्हें खुद जनता से माफी मांगनी चाहिए।
आगे उन्होंने कहा, हमारे पास जानकारी है कि अस्पताल में एक महीने से ऑक्सीजन की कमी थी। वहीं बच्चों की मौत के बाद उनके परिवार को तत्काल घर भिजवा दिया गया ताकि वो किसी के सामने न आ सकें।
दूसरी ओर कांग्रेस जन आंदोलन के मंडल प्रभारी आयाज खान ‘अच्छू’ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी क्षेत्र में सरकार के प्रति अफसरों का यह रवैया है, तो बाकी के जिलों के हालत को आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। गोरखपुर की घटना यह भी दर्शाती है कि योगी सरकार की फेल हो चुकी कार्यप्रणाली के चलते अफसर किस तरह से लापरवाह हो चुके है।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में सांसद प्रमोद तिवारी एवं डॉ0 संजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरपीएन सिंह एवं कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू समेत अन्य नेतागण भी मौजूद रहे।