पेट्रोल के दाम को लेकर राहुल का मोदी पर हमला, पूछा ये सवाल

पेट्रोल के दाम
रोड शो के दौरान जनता का अभिवादन करते राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। 

पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक के कोलार में रोड शो किया। राहुल ने सुबह ही सोशल मीडिया के माध्‍यम से मोदी सरकार पर भी हमला बोलने के साथ ही सवाल भी किया है। वहीं रोड शो के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूछा कि जब दुनिया में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो रहे हैं, तो फिर सरकार देश में दाम क्यों नहीं घटा रही है। मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के तहत नहीं लाना चाहती है।

अमीरों को दिया जा रहा आम आदमी की जेब का पैसा 

राहुल ने कहा कि देश में आम आदमी की जेब से पैसा निकाल कर अमीर लोगों को दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीरव मोदी की जेब में पैसा डाल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये चुनाव कर्नाटक की जनता के बारे में है, सवाल है कि देश का प्रधानमंत्री कर्नाटक के लिए क्या करता है। हमारी सरकार ने कर्नाटक में किसानों का 8000 करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया। मोदी पर हमला जारी रखते हुए राहुल ने कहा कि पिछले चार साल से मोदी जी किसानों की बात कर रहे हैंए लेकिन उनके लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।

 यह भी पढ़ें-कर्नाटक में बोले राहुल, कर्ज तो सिर्फ अमीरों के होते हैं माफ, किसान मोदी सरकार की नीतियों में नहीं हैं शामिल

राहुल ने ये भी कहा कि 2019 में कांग्रेस की सरकार बनेगी और दस दिन में सभी किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। राहुल बोले कि केंद्र सरकार ने पिछले चार साल में गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। येदियुरप्पा जी ने कर्नाटक की सबसे भ्रष्ट सरकार चलाई।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: घोषणापत्र जारी कर राहुल ने कहा यह है आम लोगों के मन की बात

वहीं राहुल ने आज अपने ट्वीट में कहा कि बीजेपी सरकार ने 2014 के बाद से ही एलपीजी, पेट्रोल, डीजल पर टैक्स से ही 10 लाख करोड़ रुपए कमा लिए हैं। उन्होंने इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें बताया गया है कि दुनिया में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम घट रहे हैं, लेकिन देश में दाम में बढ़ोतरी हो रही है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक पहुंचे राहुल का मोदी पर पलटवार, जनता ने आपको देश का अतीत जानने के लिए नहीं बनाया प्रधानमंत्री