उन्‍नाव पहुंचीं प्रियंका से पीड़िता के पिता ने बयां की दर्दभरी आपबीती, सालभर से आरोपित पूरे परिवार को कर रहे थे प्रताड़ित

दर्दभरी आपबीती
पीड़िता के परिजनों से बात करतीं प्रियंका गांधी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/उन्‍नाव। उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद शनिवार दोपहर उन्‍नाव पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान परिवारवालों ने प्रियंका को दर्दभरी  आपबीती सुनाई। प्रियंका ने परिजनों को सांत्‍वना देने के साथ कहा कि वह और पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी हैं और उन्हें न्याय दिलाने में हर संभव सहायता करेगी।

पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान हैवानियत में फंसकर जान गंवाने वाली युवती के पिता ने प्रियंका को बताया कि बीते एक साल में आरोपितों ने उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित किया है। पीड़िता के पिता ने कहा कि सालभर से परिवार पर अत्याचार किया गया। परिवार को धमकाया गया और परिवार की बच्ची को स्कूल ना भेजने की धमकी भी दी गई।

यह भी पढ़ें- आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई उन्‍नाव में जिंदा जलायी गयी गैंगरेप पीड़िता, भाई से कहा था जीना चाहती हूं

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, परिजनों ने उन्हें बताया कि आरोपितों ने घर में घुसकर रेप पीड़िता के पिता से मारपीट भी की। बीते एक साल से पीड़िता और उसके परिवार को परेशान किया जा रहा था।

दोषियों का बीजेपी से संबंध, लगता है यहां महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं

इस दौरान कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मैंने यह भी सुना है कि दोषियों का बीजेपी से संबंध है। राज्य में अपराधियों में कोई डर नहीं है। वहीं राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि राज्य में अपराधियों की कोई जगह नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि यहां महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है। प्रशासन को बताना पड़ेगा कि ऐसा क्यों हो रहा है।

कोई और मुख्‍यमंत्री होता तो…

योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए प्रियंका ने आगे कहा कि कोई और मुख्यमंत्री होता तो खुद ही घटना की जिम्मेदारी लेता और इस्तीफा दे देता। मुख्यमंत्री योगी को पूरी घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

बता दें कि प्रियंका गांधी दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ आई हुईं थीं, प्रियंका गांधी ने आज के अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए और उन्नाव में पीड़िता के परिजनों से मिलीं। प्रियंका के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ सहित कांग्रेस के कई अन्‍य नेता भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- उन्नाव कांड के विरोध में विधानसभा के बाहर धरना देकर बोले अखिलेश, मुख्‍यमंत्री के हटे बिना नहीं सुरक्षित हो सकतीं बेटियां