लखनऊ में सरेराह मैनेजर पर गोलियां बरसाकर बदमाशों ने लूट लिया नोटों से भरा बैग

नोटों का बैग
बदमाशों की गोलियों से घायल मैनेजर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हौसलाबुलंद बदमाशों ने शनिवार को एक बार फिर लखनऊ पुलिस को खुली चुनौती देते हुए सिगरेट व्‍यापारी के मैनेजर से लाखों रुपए से भरा नोटों का बैग लूट लिया है। बाइकसवार बदमाशों ने वजीरगंज इलाके के शास्‍त्री नगर चौराहे के पास आज दोपहर मैनेजर पर उस समय गोलियां बरसाकर घटना को अंजाम दिया जब वह अपनी स्‍कूटी से बैंक में 12 लाख रुपए जमा करने जा रहे थे।

मैनेजर को गोली मारकर 12 लाख रुपए लूटने के बाद बाइकसवार बदमाश फिल्‍मी स्‍टॉइल में हवाई फॉयरिंग करते हुए भाग निकले। राहगीरों ने गोलियां लगने से घायल मैनेजर को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज घटना का पता चलते ही स्‍थानीय पुलिस के अलावा एडीजी लखनऊ समेत पुलिस के तमाम अधिकारियों व क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्‍थल पहुंचकर छानबीन की।

मिली जानकारी के अनुसार नाका के गणेशगंज निवासी राजीव मिश्रा (45) बाजारखाला क्षेत्र के सिगरेट व पान मसाला व्‍यापारी नवीन गुप्‍ता के यहां मैनेजर के पद पर नौकरी करते हैं। दोपहर करीब तीन बजे राजीव नवीन गुप्‍ता का 12 लाख रुपया लेकर स्‍कूटी से अमीनाबाद स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा करने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- यूपी: HDFC बैंक से बदमाशों ने फिल्‍मी स्‍टाइल में लूट लिए 13 लाख, CCTV में कैद हुई वारदात

राजीव के शास्‍त्री नगर चौराहे के पास पहुंचते ही घात लगाए बाइकसवार बदमाश उनसे कैश से भरा बैग छीनने लगे, विरोध करने पर बदमाशों ने राजीव पर ताबड़तोड़ कई गोलियां चला दी। जिनमें से दो गोली राजीव के हाथ व पैर में लगी और वह गिर पड़े। जिसके बाद बदमाश कैश लूटकर गोलियां चलाते हुए भाग निकले। सरेराह फायरिंग देख मौके पर भगदड़ मच गयी। बदमाशों के भागने के बाद लोगों ने घायल राजीव को ई रिक्‍शे से ले जाकर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

रेकी के बाद की गयी घटना, सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे

मौके पर पहुंची पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि राजीव मिश्रा अकसर ही कैश लेकर बैंक में जमा करने जाते थे। पुलिस को अंदेशा है कि इसी बीच बदमाशों ने उन्‍हें लूट की नीयत से चिन्हित कर रेकी की होगी। हालांकि अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि व्‍यापारी या फिर मैनेजर के किसी जानने वालों ने बदमाशों को लूट के संबंध में मुखबिरी की होगी। दूसरी ओर पुलिस को छानबीन के दौरान सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों के भागते समय की फुटेज मिल गयी है। पुलिस टीमें बनाकर फुटेज व अन्‍य माध्‍यमों के जरिए लुटेरों तक पहुंचने की कोशिश में लग गयी है।

यह भी पढ़ें- IAS अनुराग तिवारी की मौत के मामले में भाई ने कोर्ट में दायर किया प्रोटेस्‍ट, कहा हत्‍या को हादसा बताने के मकसद से CBI ने की जांच